अविलंब आश्रय स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर पेयजल, शौचालय व्यवस्था करने का दिया निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह ने गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ अंतर्गत विभिन्न बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गुरुवार सुबह एसडीओ ने सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा अंतर्गत तुर्की और सलखुआ के मोबारकपुर स्थित बाढ़ आश्रय का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर सीओ रंजीत कुमार एवं सलखुआ सीओ श्याम किशोर यादव को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कही कि बाढ़ आश्रय स्थल पर रखे अनाज सहित अन्य अतिक्रमण को हटवाये। एसडीओ ने कि आश्रय स्थल पर को चौबीस घण्टे में आश्रय स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करे. साथ ही बाढ़ आश्रय स्थल के आने – जाने वाले रास्ते को भी अतिक्रमण मुक्त और दुरुस्त करें।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण