नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सैनी टोला वार्ड नंबर 15 बजरंगबली चौक की घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर विद्युत विभाग का चोरी – छिपे बिजली का इस्तेमाल करने वालो पर नकेल कसना जारी है। इसी के तहत विधुत विभाग के छापेमारी दल द्वारा विद्युत चोरी के विरोध में बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बृजेश कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल का गठन कर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सैनी टोला वार्ड नंबर 15 बजरंगबली चौक के पास पाया कि जयकांत यादव के पुत्र संजीव कुमार यादव अपने नये बन रहे घरेलू परिसर पर बिना मीटर के विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर पानी का पंप चला रहा है।
विद्युत संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर उनके द्वारा इस परिसर से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उनके द्वारा पास के एलटी पॉल पर सफेद व काला तार जोड़ कर उक्त पानी का पंप चलाया जा रहा था। जिससे विद्युत विभाग को 38 हज़ार 93 रुपये का क्षति हुआ है। छापेमारी दल में मानव बल के सुजीत कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : चोर चोरी करते रंगे हाथ चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, कुटाई बाद किया पुलिस के हवाले