ई-रिक्सा चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, मृतक के पति अन्य प्रदेश में करते हैं मजदूरी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के पहलाम गांव स्थित पंचायत भवन के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्सा पलटने से उस पर सवार एक 35 वर्षीय महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक महिला अपने ननद की शादी का शॉपिंग कर वापस घर लौट रही थी कि ई-रिक्सा पलटने से मौत का शिकार हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र के पहलाम वार्ड नं 14 निवासी निशा देवी अपने ननद की शादी 2 मई को लेकर शॉपिंग करने सिमरी बख्तियारपुर बाजार गई हुई थी। मार्केटिंग कर वह एक ई रिक्सा से वापस अपने घर पहलाम अन्य सवारी के साथ लौट रही थी कि अचानक ई-रिक्सा चालक ने ईरिक्सा से नियंत्रण खो दिया जिससे ई रिक्सा पलट गई।
ई-रिक्सा पलटने से उस पर सवार निशा देवी ई-रिक्सा की चपेट में आ गई। हालांकि घटना बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव की भरपुर कोशिश किया लेकिन महिला की जाम नहीं बचा पाए। मृतक महिला का पति हरियाणा में रह कर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना बाद मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : श्राद्ध कर्म से वापस ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही महिला का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत