सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट बट्टी वसूली विवाद का हुआ पटाक्षेप
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट में बीते कई दिनों से छाए बट्टी विवाद में बुधवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने गुदरी हाट पहुंच कर हाट के दुकानदारो के दुकानों की माँपी करवाई और दुकानों की बट्टी तय की। इस दौरान कई बार नप कर्मचारी और दुकानदारों में बट्टी तय करने को लेकर हल्की नोंक – झोंक भी हुई।
दुकानदार 30 रुपया से ज्यादा बट्टी देने को नियमसंगत नही बता रहे थे। लेकिन अधिकारी बट्टी बढ़ाने को लेकर अड़े दिखे। जिसको लेकर बट्टी देने वाले दुकानदार आक्रोशित थे। वही नप ईओ ने सभी से निर्धारित की गई राशि के बदले संवेदक से रशीद लेने की बात दुकानदारों से कही।
ये भी पढ़ें : गुदरी हाट की जमीन पर बनेगा पांच करोड़ की लागत से तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स
इस संबंध में नप ईओ केशव गोयल ने बताया कि ज्यादा पैसा वसूली की शिकायत पर हटिया गाछी गए थे। संवेदक द्वारा अब बट्टी के बदले पर्ची दिया जायेगा। बिना पर्ची के पैसे नही देने है। दो दिन के अंदर ठीकेदार अपना पर्ची छपवा लेगा। सोमवार से वो पर्ची देगा तभी पैसे देने है। जो बड़ी दुकानें है वह चालीस रुपया देंगा। तीस रुपए से ज्यादा होने पर वो पैसा ऑफिस में जायेगा।
ये भी पढ़ें : गुदरी हाट का अतिक्रमण बना नासूर, मार्केट कम्पलेक्स का ड्रीम प्रोजेक्ट है लटका
ज्ञात हो कि बीते दो अप्रैल को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत गुदरी हाट में संवेदक द्वारा तय बट्टी से ज्यादा बट्टी लिए जाने को लेकर दुकानदारों ने नप कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। दुकानदारों ने नप ईओ को आवेदन देकर निर्धारित बट्टी से ज्यादा बट्टी संवेदक द्वारा उसूले जाने का आरोप लगाया था।
● फिर ठंडे बस्ते में गया हटिया अतिक्रमण हटाओ अभियान : बीते दो अप्रैल को सिमरी बख्तियारपुर नप अंतर्गत गुदरी हाट में संवेदक द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा बट्टी वसूली जाने की शिकायत के बाद दुकानदारों के हुए हंगामे के बाद सिमरी बख्तियारपुर नप के ईओ केशव गोयल ने सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह को गुदरी हाट से अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि तय करने और दण्डाधिकरी नियुक्त करने के साथ – साथ पुलिस बल उपलब्ध कराने का पत्र लिखा था।
ये भी पढ़ें : नगर पंचायत का ड्रीम प्रोजेक्ट पड़ा खटाई में, हॉट का कर दिया गया बंदोबस्त
ईओ द्वारा एसडीओ को लिखे पत्र के बाद एक बार फिर उम्मीद जगी थी कि जल्द ही गुदरी हाट के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। लेकिन बुधवार को ईओ द्वारा बट्टी तय किये जाने के बाद एक बार अतिक्रमण अभियान पर ब्रेक लगता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : गुदरी हाट की सरकारी जमीन पर हो रहा बिल्डिंग निर्माण
यहां यह बता दे कि गुदरी हाट से बीते वर्षों में कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रयास किया गया लेकिन वक्त बीतने के साथ सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया। इस बार ईओ ने वेडिंग जोन बनाने को लेकर अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।लेकिन इस बार भी सुंदर गुदरी हाट के सपना साकार नही हो पाया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : गुदरी हाट संवेदक की मनमानी वसूली से आक्रोशित फुटकर विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन