- मानसी-हरदी चौधारा हाइवे दियारा सहित उत्तर बिहार के लिए मील पत्थर होगा साबित : प्रखंड प्रमुख
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्टेट हाइवे तीन व चार के तहत आने वाली मानसी – धनछड़ होते सिमरी बख्तियारपुर तक स्टेट हाइवे परियोजना के लिए निविदा निकलने पर जनप्रतिनिधि सहित आमजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड कार्यालय में स्थित प्रमुख कार्यालय वेश्म में सिमरी बख्तियारपुर प्रमुख शबनम कुमारी ने आयोजित बैठक में मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव को इस महत्वकांक्षी योजना की स्वीकृति एवं टेंडर निकाले जाने का पूरा श्रेय देते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मानसी से सिमरी बख्तियारपुर होते हुए हरदी चौधारा तक जाने वाली स्टेट हाइवे कोशी दियारा सहित उत्तर बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर जदयू नेता ललन कुमार ने कहा कि कोसी दियारा के दुरूह क्षेत्र में सड़क एवं पुल निर्माण के लिए टेंडर निकलना संपूर्ण सिमरी बख्तियारपुरवासियों के लिए खुशी का क्षण है। मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के अथक प्रयास से हुए इस परियोजना में मानसी से धनछड़ फनगो तक चार नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। कोसी का यह लाइफ लाइन सड़क होगा। इस नये सड़क के बन जाने से सहरसा – मधेपुरा के लोगो को पटना जाने में करीब 60 किमी से अधिक की दूरी कम हो जायेगी। हर्ष व्यक्त करने वालो में रामचंद्र शर्मा, सिकंदर साह, रविंद्र साह, अकलू दास, शुभांकर कुमार, संजीव कुमार, मनोज राय, संतोष यादव, मनोज यादव सहित अन्य शामिल है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : कात्यायनी मंदिर – फनगो के बीच 513 करोड़ से प्लाइओवर का होगा निर्माण : D.C Yadav