सिमरी बख्तियारपुर के महखड़ में दस लाख की लागत से पैक्स गोदाम का हुआ उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सुबे में चौमुखी विकास की बयार चल रही है हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है। अरबों की लागत से विकास कार्य हुआ यह आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधायक सह पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री वर्तमान मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित महखड़ पंचायत में दस लागत से निर्मित एक पैक्स गोदाम उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

ये भी पढ़ें : बिहार सरकार के दो मंत्रीयों ने संयुक्त रूप से किया दुध शीतल केन्द्र का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि महेशखूंट से पूर्णिया 180 किलोमीटर सड़क का निर्माण पर 1500 सौ करोड़ रुपये खर्च होगा। जिसमें एक हजार करोड़ रूपए सड़क निर्माण में एवं 500 सौ करोड़ बायपास बनाने पर खर्च होगा। बायपास जमीन अधिग्रहण को लेकर समस्या था, जो सुलझा लिया गया है। जल्द बायपास सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

सासंद यादव ने कहा कि सोनबरसा राज से सहरसा में तीन बायपास बनेगा। इनके अलावे बदलाघाट से फेनगो तक 513 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण कार्य होगा। जो फ्लाइओवर मां कात्यानी मंदिर के बगल होकर गुजरेगी।

ये भी पढ़ें : महान स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का 102 वर्ष में निधन,मंत्री सहित अन्य ने किया शोक व्यक्त

मानसी से फेनगो तक चार नदी में चार बड़े पूल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सहरसा से मानसी जाने के लिये ट्रैन के अलावे सड़क की भी लोगो को सुबिधा मिल जाएगी। सड़क की सुविधा मिल जाने पर यहां का और विकास होगा।

सासंद ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर में का विकास कार्य खूब हुआ है। हर गांव लगभग पक्की सड़क से जुड़ गया है। जब वे यहां से विधायक व मंत्री रहे तब भी विकास किए अब जब नहीं भी है तो हमारी नज़रों में यहां का विकास कार्य है जो होता रहेगा।

ये भी पढ़ें : तीन साल में सभी बिजली कनेक्शन होंगे प्रीपेड, किसानों को 75 पैसे मिलेगी बिजली : सीएम

कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सासंद के द्वारा किया गया विकास कार्य ने कोसी क्षेत्र में ऐसी लकीर खींच दिया जो कभी मिटाने वाला कोई नही है। यू इन्हें विकास पुत्र नहीं कहां जाता है बल्कि ये दिन रात क्षेत्र की समस्या के प्रति सजग रहते हैं।

सभा को जेडीयू नेता अंजुम हुसैन, बीडीओ मनोज कुमार, बिपिन कुमार गुप्ता, अक्षय झा, सोहन झा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुरेश प्रसाद यादव, महखड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार रौशन, कृष्ण बिहारी यादव, मुकेश यादव, पूर्व मुखिया शंभू यादव, महेश्वरी यादव, राजेश यादव, राजेंद्र मेहता, भोलू आलम, असफाक आलम, शिबू यादव, जितेंद्र यादव, पप्पू यादव, विनोद यादव, बालेश्वर शर्मा, विभूति यादव, पंकज यादव, संजय दास, अरूण यादव, केशव चौधरी, डिम्पल कुमार, रायपुरा मुखिया राजकुमार चौधरी, महखड़ मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, पूर्व मुखिया बद्री साह, बिजेंद्र पासवान, राजीव कुमार, दीपनारायण यादव, अकलू दास, सहित कई लोग उपस्थित थे।