एक बार फिर वेंडिंग जोन बनाने के लिए अतिक्रमण खाली कराने के लिए एसडीओ को लिखा गया पत्र

अंचल से हस्तानांतरित गुटरीहाट सरकारी जमीन का नहीं मिला है चौहद्दी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के हटियागाछी स्थित गुटरी हाट की सरकारी जमीन में वर्षो से अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है। शनिवार को फुटकर विक्रेताओं द्वारा कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करने के बाद नप प्रशासन की नींद खुली और अतिक्रमण खाली कराने के लिए सजग नजर आने लगे हैं। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर को पत्र लिखा है।

गुदरी हाट की अतिक्रमित जमीन, फाइल फोटो

लिखे पत्र में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि गुदरी हाट का अतिक्रमण खाली कराने के लिए समय निर्धारित करने के साथ पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाए ताकि अतिरिक्त हटाने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो सके।

कई बार अतिक्रमण हटाने का हो चुका है प्रयास : नगर परिषद द्वारा कई बार वर्षो से अतिक्रमणकारियों की हटाने का मुहिम चला चुका है लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात वाली होकर रह जाती है। सबसे पहले वर्ष 2017 में अतिक्रमण हटाने की कवायद की गई लेकिन परिणाम नहीं मिला। उसके बाद गुदरी हाट की जमीन पर वर्ष 18 में अतिक्रमण हटा वहा पर मार्केट कम्पलेक्स बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट नगर प्रशासन बनाई लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा और ड्रीम प्रोजेक्ट ड्रीम ही रह गया।

एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी : एक बार फिर नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए वहां अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया। लेकिन एक भी अतिक्रमणकारी के कान में जूं नहीं रेंगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीओ को पत्र लिखकर समय निर्धारित कर दंडाधिकारी व पुलिस की मांग की है अब गेंद एसडीओ के पाले में है देखने वाली बात होगी कि कब समय निर्धारित होता है।

अंचल से नहीं मिला है जमीन का चौहद्दी : अंचल प्रशासन सिमरी बख्तियारपुर द्वारा हटिया गाछी स्थित गुदरी हाट एवं मवेशी हाट की खाता 391 की खेसरा 1975 एवं 4272 की रकवा चार एकड़ जमीन नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर को हस्तांतरित किया था। वर्तमान समय में चार एकड़ जमीन पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की चपेट में चला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो जमीन अंचल कार्यालय ने नप को हस्तांतरित किया है उसमें चौहद्दी का जिक्र नहीं किया गया है। जब चौहद्दी निर्धारित नहीं होगा तो कहां से कहां तक जमीन की सीमा है वह सामने नहीं आ सकेगा तो अतिक्रमण खाली कराने में परेशानी उत्पन्न होगी।

वेंडिंग जोन बनाने की होगी प्रकिया : प्राप्त जानकारी के अनुसार हटियागाछी स्थित गुदरी हाट के सरकारी जमीन पर मार्केट कम्पलेक्स का ड्रीम प्रोजेक्ट फेल हो जाने के बाद फिर एक बार वेंडिंग जोन बनाने की कवायद शुरू हो गया है। नप प्रशासन के अनुसार वेंडिंग जोन बना समान्तर साइज का दुकान बनाया जाएगा जो फुटकर विक्रेता को दिया जाएगा। अगर यह काम हो गया तो सुन्दर व स्वच्छ नगर परिषद की दिशा में अच्छा कदम होगा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : गुदरी हाट की जमीन पर बनेगा पांच करोड़ की लागत से तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स