जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) भारतीय सनातन नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के पावन अवसर पर जिले की सामाजिक संस्था जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड के महारस गाँव स्थित माँ कात्यायनी स्थान महारस के प्रांगण में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महारस पंचायत के मुखिया प्रेम कुमार उर्फ पंचू सिंह, सरबेला पंचायत के मुखिया, समिति, सरपंच एवं गणमान्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत ने कहा गाँव मे रक्तदान शिविर का सपना साकार हुआ। बनमा प्रखंड के महारस जैसे गाँव में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ का मानवता की पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में ढाई दर्जन लोगों ने शिविर में किया रक्तदान
संस्था द्वारा गाँव- गाँव में जाकर रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया था। शनिवार को जिसका परिणाम भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची आरुषि कुमारी भी मौजूद रही। रक्तदान शिविर में कुल 32 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान किया। एवं सभी रक्तदाताओं को सम्मानित अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र व प्रस्सति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्तवीरों ने रक्तदान कर लोगों से भी रक्तदान करने की अपील किया।
रक्तदाताओं ने कहा रक्तदान कर बहुत अच्छा लगा, शिविर में रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं में अधिकतर नए रक्तवीर थे। सर्व प्रथम युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार ने रक्तदान किया। शक्तिनन्दन भारती ने रक्तवीरों को पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से सभी रक्तदाताओं को आम का पौधा देकर सम्मानित किया, जिसमें पीयूष प्रसाद भी उपस्थित थे।