तारकिशोर प्रसाद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर
- गायत्री महायज्ञ, शो रूम उद्घाटन उपरांत बीजेपी नेता के आवास पर किया प्रेस वार्ता
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कटिहार के विधायक बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद रविवार शाम विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री हाई स्कूल पोखर के समीप तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर पुजा अर्चना किए। वहीं सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार स्थित एक रेडिमेड गारमेंट के शो रूम का फीता काट उद्घाटन किया।
उसके बाद उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नगर परिषद स्थित रानी बाग में भाजपा नेता रितेश रंजन के समदर्शी निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाव दिया। उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में भाजपा की भारी जीत हुई है। परिवारवाद का खात्मा हुआ और हमने बेहतर शासन किया इसलिए हम दोबारा आये है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यूपी में नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी – राहुल गांधी यूपी में जान फूंकने आई थी। लेकिन कांग्रेस को ही फूंक कर चली गई। मुकेश सहनी द्वारा एमएलसी चुनाव में कैंडिडेट उतारे जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मुकेश सहनी एनडीए के साथ हैं। कुछ गलतफहमियां रही होंगी जिसकारण इस तरह की बात सामने आई। मुकेश सहनी द्वारा एमएलसी चुनाव में उतारे सभी उम्मीदवार भाजपा के समर्थक है।
उन्होंने स्थानीय मुद्दों से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि आवास योजना में 2 साल से तकनीकी कठिनाइयां आ रही है। इसलिए राशि लाभूक को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसे अति शीघ्र दूर कर लाभुकों को आवास योजना की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर में 12 करोड़ की लागत से बने पानी टंकी से बने सवाल पर कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। हम जांच कर कार्रवाई करेंगे एवं अति शीघ्र पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर में जल निकासी व्यवस्था करने एवं डिग्री कॉलेज, अशोक भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास करने की भी बात कही। इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विजय कुमार उर्फ वीएस, प्रमोद भगत, व्यापार संघ सहरसा के अर्जुन चौधरी, विकास गुप्ता, वशिष्ठ भगत, राहुल सिंह, जवाहर भगत, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भाई, सरडीहा पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह, अनुमंडलीय वैश्य समाज के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, सोनू कुमार, रोशन राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पत्नी संग पहुंचे अपने पैतृक गांव सलखुआ