हत्या से आक्रोशित लोगों ने नवहट्टा थाना में की तोड़फोड़ व जमकर नारेबाजी
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवा मोड़ के समीप घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने घर से सीएसपी केन्द्र शाहपुर के लिए निकले सेन्ट्रल बैंक के संचालक रमेश चौधरी को गोलियों से छलनी कर नगदी, लैपटॉप सहित अन्य समान लूट लिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने नवहट्टा थाना में घुस कर जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ किया है। पुरा थाना क्षेत्र रनक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बलों को नवहट्टा के लिए स्थिति पर नियंत्रण के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : साईकिल से घर जा रहे शिक्षक के साथ बदमाशों ने हथियार के बल किया लूट
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक रमेश चौधरी अन्य दिनों की भांति अपने घर नवहट्टा से सीएसपी केन्द्र शाहपुर के लिए निकले थे कि बलवा मोड़ के समीप पहले से घात लगाए चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दिया।
इस दौरान संचालक को करीब पांच से छह गोली मारकर साथ में रहे नगदी, लैपटॉप सहित अन्य समान लूट लिया। आनन फानन गोली लगने से जख्मी संचालक रमेश चौधरी को अस्पताल ले जाने जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी लोग आक्रोशित हो गए।
ये भी पढ़ें : सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर कर दी हत्या
आक्रोशित लोगों खासकर करके युवा जिनमें अधिकांश नाबालिग आपा खो जमकर नारेबाजी करते हुए नवहट्टा थाना में प्रवेश कर पहले पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे उसके बाद देखते देखते तोड़फोड़ शुरू कर दिया। थाना के फर्नीचर सहित टेबल कुर्सी को चंद मिनटों में ही तहस नहस कर दिया। इस दौरान पुरा थाना क्षेत्र रनक्षेत्र में तब्दील रहा। वहीं बाजार भी बंद करवा दिया गया।
मृतक रमेश चौधरी के चचेरे भाई पंकज कुमार ने बताया कि उसके पास करीब पांच लाख रुपए के आसपास नगदी हो सकती थी। वहीं एक लेपटॉप सहित अन्य समान लूट लिया है। हालांकि घटनास्थल पर ही संचालक का बाइक रहने की बात कही गई है। हालांकि पुरे मामले पर पुलिस का पक्ष जानने कि कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा में बैखौफ बदमाशों ने बाइक सवार राहगीर को गोली मार कर दी हत्या