बिना काम कराए फर्जी एमबी बुक कर राशि निकासी का लगाया आरोप
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडुमर पंचायत में मनरेगा योजना में तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर धांधली होने की शिकायत जिलाधिकारी को किया गया है। कठडुमर निवासी मनोरंजन कुमार सिंह इस संबंध में एक पत्र भेज मनरेगा योजना की जांच की मांग किया है।
भेजे पत्र में शिकायत किया गया है कि कठडुमर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20, 20-21 एवं 21-22 में जो भी कार्य हुआ है उसमें रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं बिचौलियों के द्वारा फर्जी मापी पुस्तिका बना कर करोड़ों रुपया का लूट खसोट कर सरकारी राशि बंटरबांट किया गया है। पत्र में कहा गया है कि बिना काम किए फर्जी मास्टर रोल बनाकर एवं फर्जी मापी पुस्तिका बना कर सरकारी राशि की बड़े पैमाने पर लूट कर बंदरबांट किया गया है।
जबसे पंचायत रोजगार सेवक कठडुमर पंचायत में आया है तभी से लेकर आज तक बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। रोजगार सेवक अपने सगे संबंधी के नाम फर्जी भुगतान करा लिया है। इतना ही नहीं अपने सगे संबंधी के खाते में बिचौलियों के द्वारा पैसा लेता है। अभी वित्तीय वर्ष 2021 में फसल सुरक्षा बांध की जितनी योजना संचालित है उसमें मकई गेहूं का फसल लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें : मनरेगा योजना में बड़े पैमाने हुई धांधली की जांच करने पहुंचे बीडीओ, मिली कई अनियमितताएं
इसके बावजूद बिना बोर्ड के फर्जी मास्टर रोल बनाकर एवं फर्जी मापी पुस्तिका बनाकर सरकारी राशि का लूट का सूट कर रहा है। रोजगार सेवक के पूरे कार्यकाल को जांच किया जाए तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का उद्भेदन होगा। पुरे मामले पर पंचायत रोजगार सेवक से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नहीं हो पाया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : मोहनपुर में मनरेगा से पांच विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास