लूट के दौरान बदमाशों ने पैर पर चलाया गोली, बाल-बाल बचे अभ्यर्थी
  • महखड़ ढाला के समीप बाइक रोक दस हजार रुपए लूट, चला दिया गोली

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के महखड़ ढाला के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक अभ्यर्थी को हथियार के बल पर रोक दस हजार नगदी सहित पैर पर गोली चला दी, हालांकि गोली पैर को छुते निकल गई।

पीड़ित अभ्यर्थी मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के कमलपुर का रहने वाला है। जो गुरुवार को सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के बीआरसी भवन नियोजन पत्र लेने सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर आ रहा था। उन्होंने बताया कि बगरौली ढ़ाला और महखड़ ढ़ाला के बीच पहुंचे तो पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन हौसले बुलंद नकाबपोश बदमाशों ने मदद का इशारा कर बाइक रुकवाया, इसके साथ ही थ्रीनट निकाल जेब में रखा दस हजार रुपए नगदी निकाल लिया।

ये भी पढ़ें : अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने चाकू मार राहगीर को जख्मी कर बाइक व नगदी लूटा

इसके बाद बाइक की चाभी निकाल, मोबाइल लेने लगा तो विरोध किए, तभी बदमाशों ने पैर पर गोली चला दी हालांकि गोली पैर को छुते निकल गई तभी गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों के आने के दौरान सभी बदमाश भाग गया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : लूट व छिनतई की घटना में शामिल छह बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार