सोनवर्षा राज एवं बनमा ईटहरी का सीधा सम्पर्क एनएच 31 से होगा, मानसी जानें में होगी सहुलियत
सांसद दिनेश चन्द्र यादव, फाइल फोटो

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : 27 करोड़ 50 लाख की राशि से प्रस्तावित पथ निर्माण विभाग की अतिमहत्वपूर्ण सड़क एसएच 95 कोपरिया भगता कुआं से लेकर रामधारी चौक बनमा तक का निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पुरी हो चुकी है जल्द इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह कार्य कार्य मेसर्स बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना को प्राप्त हुआ है।

उपरोक्त मामले की जानकारी साझा करते हुए मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि इस पथ के निर्माण पर 27 करोड़ 50 लाख खर्च होगा। इस पथ में खुनमा नदी पर 64 मीटर एवं पुला घाट पर भी 64 मीटर का उच्चस्तरीय पुल एवं 05 बॉक्स कल्वट का भी निर्माण होगा। पुल के निर्माण पर 13 करोड़ 50 लाख खर्च होगा। पथ की चौड़ाई 18 फीट एवं दोनों तरह चार-चार फीट का फ्लैंक होगा।

शिलापट्ट अनावरण की तस्वीर, फाइल फोटो

उन्होंने बताया कि यह पथ इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कि मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक स्टेट हाइवे 95 का भी निर्माण शुरू होने जा रहे हैं। इसके बनने से बनमा इटहरी एवं सोनवर्षा प्रखंड को भी स्टेट हाइवे 95 से मानसी एनएच 31 पर जाने में भी काफी सुविधा होगी। यह स्टेट हाईवे से पथ निर्माण विभाग का लिंक पथ होगा जो सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंड को जोड़ती है।

यहां बताते चलें कि सितंबर 20 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्य का शिलान्यास किया था। बनमा ईटहरी के तत्कालीन प्रखंड प्रमुख आकांक्षा सुप्रिया एवं जदयू नेता रमेश चंद्र यादव सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में शिलापट्ट का अनावरण हुआ था, लेकिन कोविड एवं अन्य कारणों से कार्य शुभारंभ नहीं हो पाया था। अब जब टेंडर फाइनल हो गया है तो कार्य चंद दिनों में शुरू होने की संभावना बन रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित शिलापट्ट

हर्ष व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक डॉ. अरुण यादव, नगर परिषद की सभापति रेणु सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, अनवार आलम, रेवती रमन सिंह, रमेश चंद्र यादव, अमर यादव सुशील यादव, जवाहर यादव, राजेन्द्र कुमार डब्लू, ललन यादव, उपेन्द्र कुमार सिंह, सुनील सिंह, प्रवक्ता डॉ. मो. लुत्फुल्लाह, समशाद आलम अभिषेक कुमार बाबू विष्णु मुन्ना यादव शामिल हैं।