पूर्णिया से 3 व सिमरी बख्तियारपुर से 2 घंटे में पटना जा सकेंगे लोग : डीसी यादव
दिवंगत जेडीयू नेता को दी गई श्रद्धांजलि, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग
सहरसा : जिले के पटेल मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का भव्य नागरिक अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन एनडीए गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं एक दिन पहले कहरा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष जवाहर की हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
अभिनंदन समारोह में सबसे पहले माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने विकास की नई उड़ान पुस्तक का विमोचन किया। उसके बाद माननीय सांसद ने जनता को संबोधित किया। अभिनंदन समारोह के बाद माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कोसी और सीमांचल के विकास को लेकर कहा कि अभी पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस वे के निर्माण में 12 हजार करोड़ रुपया खर्च होंगे।
यह योजना ऐतिहासिक होगा। छः लेन सड़क बनेगी। इसके बाद सिमरी बख्तियारपुर से पटना लोग दो घण्टे में पहुंच जाएंगे। वहीं, पूर्णिया के लोगों को पटना जाने में 3 घंटा लगेगा। सहरसा से लोग सिमरी बख्तियारपुर होकर पटना जाएंगे, तो दो घंटा ही लगेगा। सड़क के बनने से सर्वागीण, सांस्कृतिक, आर्थिक विकास होता है। जब आवाजाही होगी, तो देश के अलग-अलग कोने के लोग इससे गुजरेंगे, तो इससे यहीं के लोगों को फायदा मिलेगा।
सांसद ने कहा कि जनता का डिमांड कभी नहीं रुका है। सभी लोग इस बात को जानते है। भारत सरकार ने कहा है कि जो जमीन अधिग्रहण होगा, राज्य सरकार उसका पैसा देगा। वहीं जदयू नेता के हत्या के कारण इस अभिनंदन समारोह में सांसद ने फूल माला पहनने तथा पुष्प गुच्छ लेने से मना कर दिया। कार्यक्रम में उनकी हत्या के कारण काफी मायूसी भी देखी गई।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि पांचवीं बार सांसद एवं बिहार सरकार के मंत्री के रूप में कोशी क्षेत्र को विकास के लिए नई पहचान दी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक भीड़ बता रहा है कि संसद इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। विकास पुरुष के कारण कोसी के विकास में इन्होंने चार चांद लगाए। उन्होंने कहा कि सहरसा का विकास का श्रेय आपको जाता है। आने वाले दिनों में और अधिक बड़े विकास के काम संभव हो सकेगा। उनके मार्गदर्शन में हम लोग काफी विकास करेंगे।
महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि संघर्ष का दूसरा नाम दिनेश चंद्र यादव है। इस संघर्ष के परिणाम स्वरूप उन्होंने इस क्षेत्र की विकास की नई इबारत लिख दिया। सड़क या पुल का मामला हो बरसात के दिनों में यहां के लोग टापू बनकर रह जाते थे लेकिन अब उनके प्रयास से इस क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हुआ है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भाई दिनेशचंद्र यादव है, इन्होंने जो विकास की लकीर कोशी क्षेत्र में खींचने का काम किया उसका पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, लोजपा के सरिता पासवान, बीजेपी नेता रितेश रंजन, जदयू नेता ललन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विनय यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।