सहरसा के देव रिसोर्ट में एनडीए नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
12 हजार करोड़ की लागत से बननें वाले पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए सांसद का जताया आभार
सहरसा : शहर के देव रिसोर्ट में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए गठबंधन के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषि देव एवं संचालन जेडीयू के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से इसी माह के 17 अगस्त को पटेल मैदान में मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का भव्य नागरिक अभिनंदन करने का निर्माण लिया गया।
बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बननें वाले पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का तोहफा देकर कोसी वासियों को ऐसी सौगात दी है कि वो ऐतिहासिक पुरूष की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावे सांसद ने अन्य विकासात्मक कार्य जैसे हवाई अड्डा का विकाश, एनएच 106 एवं 107 का दुर्त गति से कार्य करवाना सहित अन्य कार्य शामिल हैं। ऐसे सांसद का नागरिक अभिनंदन होना चाहिए।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सोनवर्षा राज के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि सांसद दिनेशचंद्र यादव सघर्ष के सारथी रहे है, आज उन्होंने जिस मुकाम को हासिल किया है यह विरासत की देन नही बल्कि संघर्ष की परिणिति है। ऐसे महान शख्सियत का नागरिक अभिनंदन भव्य ही नही ऐतिहासिक होगी।
वहीं महिषी के विधायक गुजेश्वर साह ने कहा कि कोशी की पहचान अगर राष्ट्रीय फलक पर है, तो वह सांसद दिनेशचंद्र यादव के कारण है, उन्होंने समाज के हर तबके को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है, ऐसे नेता का भव्य अभिनंदन होना चाहिए।
बैठक में सर्वसम्मति से सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि कल्पना से भी पड़े उनका अभिनन्दन की रुपरेखा ऐतिहासिक होगा। वहीं बैठक के दौरान लगातार चौथी बार जनता दल यूनाइटेड सहरसा का जिला अध्यक्ष पद पर चंद्रदेव मुखिया के बननें पर उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रेनू सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, पूर्व महिषी के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार साह, आनंदी मेहता, सुनील सिंह, जिशू सिंह, देवेंद्र कुमार देव, मानवेदर ठाकुर, राजीव रंजन शाह, माधव चौधरी, मनोज यादव, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, रिंकी देवी, रितेश रंजन, डॉ लुतफूल्लाह, जवाहर यादव, मनोज साह, जय कुमार सिंह, राजकुमार साह, उपेंद्र दास, कैलाश यादव, रमेश यादव, अमर यादव, रणवीर यादव, सुशील यादव, अक्षय झा, सीमा गुप्ता, शिखा सिंह, अनुजा मिश्रा, राकेश मण्डल, गणेश गौरव, दिनेश पासवान, बिंदु निराला, हरिनारायण यादव, राकेश मण्डल, प्रमोद सदा, अंजनी सिंह, गोविन्द सदा, कैलाश साह, निरंजन साह, लालबहादुर साह, विनय यादव, राजकुमार सिंह, मदजीत सिंह चौहान, ललन यादव, भरत राय, निशा पांडेय, रेनू झा, रणजीत कुमार बबलू, रमन यादव, सोहन झा, के. डी शर्मा, पूजा चौधरी, अभिषेक रिक्की सहित अन्य लोग मौजूद रहे।