मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से दो व्यक्ति जख्मी, अस्पताल में कराया गया इलाज

आंगनबाड़ी सेविका ने कहा पोशाक राशि तो मिली ही नहीं तो वितरण कैसा, बदनाम करने की साज़िश

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत मटिहानी पूर्वी गांव में सोमवार को दो पक्षों में ज़मीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से दो व्यक्ति जख्मी हो गया। एक पक्ष का इलाज सदर अस्पताल तो दुसरे पक्ष का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।

एक पक्ष के जख्मी

घटना के संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत एक पक्ष के जख्मी पूनम पासवान ने बताया कि सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर हमारे ही गांव के ग्रामीण सिंटू पासवान से कहा सुनी हुई। जिसमें सिंटू पासवान ने लाठी डंडे मारपीट करते हुए मेरा सर फोड़ दिया। जिससे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

दुसरे पक्ष के जख्मी

वहीं सदर अस्पताल सहरसा में इलाजरत दूसरे पक्ष के जख्मी सिंटू पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 269 पर सेविका के द्वारा पोशाक राशि वितरण में गड़बड़ी की जा रही थीं, उस केन्द्र में पत्नी पत्नी खुशबू कुमारी सचिव है। पत्नी के द्वारा पोशाक राशि में गड़बड़ी का विरोध करने पर मारपीट करते हुए मुझे तथा मेरी पत्नी को जख्मी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : बेटी को जन्म देने के 21 दिन बाद आंगनबाड़ी सेविका की मौत

सेविका ने सीडीपीओ को दी जानकारी : इस मारपीट में एक मामला दिलचस्प निकल कर सामने आया है। एक पक्ष के द्वारा जमीनी विवाद बताया जा रहा है तो दूसरे पक्ष के द्वारा पोशाक राशि में गड़बड़ी का विरोध करने पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 269 के सेविका सुना कुमारी ने बताया कि पोशाक की राशि आया ही नहीं है वितरण किस बात का।

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका

उन्होंने कहा कि एक साज़िश के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को बदनाम करने की साज़िश के तहत केंद्र की अध्यक्ष खुशबू कुमारी के पति सिंंटू पासवान गलत अफवाह फैला रहा है। सेविका ने इस संबंध में एक पत्र सीडीपीओ ऑफिस प्रेषित कर पुरे मामले से अवगत कराया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: क्या आपको ऐप पर किसी ने किया है ब्लॉक, वॉट्सऐप ने खुद बताया चेक करने का तरीका