पति है प्रदेश में, विभागीय व आमजनों ने जताया शोक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड स्थित ईटहरी पंचायत के केंद्र संख्या 73 की आंगनबाड़ी सेविका 31 वर्षीय नूर बानो की रविवार सुबह अचानक मौत हो गई। परिवार वालो ने बताया की स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए ईटहरी से सिमरी बख्तियारपुर रेफर किया।

अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। पति बेलाल आलम प्रदेश में रह रहे थे। घटना की सूचना पर वो घर के लिए रवाना हो गए हैं। पति ने बताया कि 22 मार्च को प्रसव हुआ जिसमें मृतका ने एक लड़की को जन्म दिया। जन्म देने के बाद कुछ दिन से वो बीमार रहने लगी। जिसके बाद इलाज कराया जा रहा था। वहीं, रविवार को 21 दिन बाद यानी 11 अप्रैल को सेविका का निधन हो गया।

ये भी पढ़ें : प्रोफ़ेसर रमेश कुमार का असामयिक निधन, सांसद, विधायक सहित अन्य ने जताया शोक

मृतक सेविका को तीन लड़की और दो पुत्र है। निधन की खबर सुनते ही आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका व शुभचिंतकों ने ईटहरी वार्ड 07 स्थित उसके आवास पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। दूसरी तरफ बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ जय श्री दास मौत की खबर पर दुःख जताया है। शोक व्यक्त करने वाले में एलएस भारती कुमारी, ममता कुमारी, मुन्नी कुमारी, सरफराज आलम, मनोवार आलम, अफरोज आलम, मो. इरशाद, अजमल अलिफ, ओवेद आलम, मो. शाहिद आलम, मो. जलाल आदि शामिल हैं।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मुंगेर में दियारा क्षेत्र से लौट रही बड़ी नाव गंगा में पलटी, नाविकों ने लोगों को बचाया, दो बच्चे लापता – https://www.livehindustan.com/bihar/story-large-boat-returning-from-diara-area-in-munger-of-bihar-overturned-in-ganges-then-sailors-rescued-people-bu