सौरबाजार एवं बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की घटना, यूडी केस दर्ज

सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर : ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के विभिन्न दो स्थानों पर शुक्रवार को पानी भरे पोखर एवं जेसीबी से खुदाई किए गए गड्ढे के पानी में डुबने से दो बच्ची की मौत हो गई। एक घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के नादो गांव है तो दुसरी घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव का। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप यूडी केस दर्ज कर लिया है।

सौरबाजार – गुरुवार को नादो पंचायत के नादो गांव में कुमोद यादव की छह वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी की मौत घर के बगल स्थित पोखर के पानी में डुबने से हो गई। मृतक शालिनी के पिता ने बताया कि घर के बगल स्थित पोखर के समीप बच्ची खेल रही थी इसी दौरान पोखर किनारे पानी में फिसल गई, पोखर में पानी अधिक रहने व किसी के द्वारा नहीं देखे जाने की वजह से बच्ची पानी में डुब गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : पानी भरे गड्ढे में डुबने से एक साथ पांच मासूमों की हुई दर्दनाक मौत

हालांकि बच्ची को पानी से निकाल जब तक अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो गई थी। वहीं मामले की जानकारी सौरबाजार पुलिस को होने पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। मासूम की मौत से मृतक की मां सोनम कुमारी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पंचायत समिति सदस्य तनोज कुमार ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सीओ से प्रावधान के अनुरूप जल्द मुआवजा देने की मांग किया है।

बरहकुरवा में डुबी बच्ची का शव

सिमरी बख्तियारपुर – बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के बरहकुरबा गांव में शुक्रवार की शाम एक बच्ची की खेत से घास काटकर लौटने के क्रम में गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों के द्वारा पुलिस को सुचना दी गई। वही शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : ब्लैक फ्राइडे : एक साथ चार बच्चियों के डुबने से मौत, मचा कोहराम

घटना को लेकर पीडित सिमरी के वार्ड नं छह बरहकुरबा गांव निवासी रामचंद्र यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि मेरी 13 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी शुक्रवार को खेत से घास काटकर आ रही थी कि उसके पैर में किचड़ लगा हुआ था। जो मिट्टी कटा हुआ गड्ढा में पैर धोने गयी कि अचानक पांव फिसल जाने के कारण गड्ढे में जा गिरी। जिसे देख आसपास के लोगो के द्वारा हल्ला मचाया गया। लेकिन जबतक ग्रामीण वहां पहुंचे तबतक ज्योति कुमारी की डूबने से मौत हो चुकी थी। इस बावत बख्तियारपुर अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोष्टमाटम करा परिजनों को सौपा गया।

YOU MAY ALSO LIKE : After Multiple Young Women Die in Kerala, Discussion on Dowry, Women’s Rights Gain Traction