एसडीओ, डीएसपी, एएसडीओ पहुंचे जनता दरबार, सुनीं गई फ़रियादियों की समस्या
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार सहित सहरसा जिले भर में बढ़ते ज़मीनी विवाद को लेकर आए दिन हो रही हिंसक घटनाओं के बाद इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन सजग दिख रहा है। शनिवार को थाना एवं ओपी स्तर पर होने वाले जनता में एसडीओ, डीएसपी व एएसडीओ स्वयं पहुंच मामले की सुनवाई किया।
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में एसडीओ वीरेन्द्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार तथा एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने ओपी क्षेत्र के खुराशान एवं अफजलपुर गांव से आए मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना। कुछ मामलों में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बननें पर सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी तथा ओपी प्रभारी कमलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : नवपदस्थापित सीओ के जनता दरबार में उमड़ी फरियादीयों की भीड़
वही बख्तियारपुर थाना में अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अनुपस्थिति में सीआई जवाहर मुखिया तथा थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें सीआई तथा थानाध्यक्ष ने जमीनी विवाद के तीन गंभीर मामलों पर दोनों पक्षों से बारी बारी से फरियादी को सुना। तीन जगहों भटौनी, खम्हौती तथा भौरा से आये मामले की सुनवाई करते हुए सक्षम न्यायालय में जाने की सलाह दिये।
ये भी पढ़ें : डीपीओ ने दिया इस एनपीएस के एचएम पर कार्रवाई का आदेश,जा सकती है नौकरी
वहीं नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के समस्तीपुर गांव से आए एक मामले में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण उसे अगली तिथि दी गई। वही सलखुआ थाना में भी कई मामलों की सुनवाई कर अग्रतर कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर कर कहा जा सकता है कि अनुमंडल प्रशासन ज़मीनी विवाद को नीचे स्तर पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाकर निपटाने की ओर सजग नजर आ रही है।
YOU MAY ALSO LIKE : RTI Reply Busts Centre’s Claim that ‘Elaborate Public Consultations’ Preceded IT Rules https://m.thewire.in/article/government/it-rules-ministry-information-broadcasting-media-ott-platform-rti-request