चार जमीन संबंधी मामलों की गई सुनवाई एक का निष्पादन


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सिमरी बख्तियारपुर के नवपदस्थापित अंचलाधिकारी धर्म देव चौधरी ने अपने पदस्थापन के बाद पहली बार बख्तियारपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई की।

हालांकि सुनवाई के दौरान ही मीटिंग में जाने के कारण जनता दरबार की कार्रवाई बीच में ही समाप्त कर दी गई। इससे पहले तक कुल चार मामले की सुनवाई की गई जिसमें एक मामले जो बिन्दो चौधरी बनाम शकील के बीच दाखिल की गई थी की सुनवाई उपरांत उक्त मामले को सक्षम न्यायालय में जाने का आदेश पारित किया गया है।

अंचलाधिकारी धर्म देव चौधरी ने बताया कि यहां अंचल स्तर के मामले की सुनवाई होती है कुछ लोग वेबजह बड़े स्तर के मामले भी यहां लाते हैं जिससे भीड़ बढ़ जाती है।

इस मौके पर एसआई रविन्द्र हरिजन,मुंशी रंजीत कुमार, झमेली पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।