रानीबाग सब्जी दुकानों को मवेशी हाट व मुख्य बाजार की दुकानों को हाई स्कूल मैदान सिफ्ट का दिया गया निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में लगातार कोविड संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। हालांकि बुधवार को अन्य दिनों के मुकाबले कम पॉजिटिव मरीज मिला है जो थोड़ी राहत भी खबर लग रही है। बुधवार को 141 लोगों की जांच की गई जिसमें मात्र पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
वही मंगलवार को सहरसा जिला प्रशासन की ओर से दिनों के हिसाब से दुकान खोलने के आदेश के बाद बुधवार को बख्तियारपुर थाना के अध्यक्ष सुधाकर कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार और रानिबाग के बाजारों में घूम – घूम कर प्रशासनिक आदेश के मुताबिक दुकाने खोलने का निवेदन किया।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार पंचायत चुनाव तत्काल स्थगित
इसी क्रम में ब्लॉक चौक स्थित एक कपड़े की दुकान के खुले होने पर उस दुकान को सील किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आदेश के विपरीत दुकान खोलने वाले और कोविड नियमो का पालन नहीं करने वालो पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।
वही नप प्रशासन ने रानीबाग एनएच किनारे लगने वाले फल, सब्जी दुकानदारों को बगल के मवेशी हाट में सिफ्ट करने का निर्देश दिया। इसके साथ सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार की फल सब्जी दुकानदारों को हाई स्कूल मैदान में दुकान ले जाने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : बस की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे मो. शमसेद की हुई मौत, सड़क जाम
वही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक मे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम और नप कर्मी हसनैन मोहसिन द्वारा संक्रमित के घर के पास सैनेटाइज करवाया गया। साथ ही कंटेंमेंट जोन बनाया गया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद पति को हो गई थी उम्रकैद, बच्चा पैदा करने के लिए हाईकोर्ट ने दी 15 दिन की पैरोल – https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-ki-khabar-patna-high-court-gave-15-day-parole-to-prisoner-for-giving-birth-to-child-3989124.html