ग्रामीणों ने एसडीओ को लिखित आवेदन कार्रवाई की मांग
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर चिमनी पर देने एवं ट्रैक्टर से सड़कों पर उड़ रही बेतहाशा धूल से आम लोग सहित ग्रामीण परेशान है। आक्रोशित रंगिनिया के ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर मिट्टी ढो रही ट्रैक्टर के खिलाफ करवाई की मांग किया है।
एसडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीण रवि मालाकार, मो मेराज आलम, गणेश राम, अजित कुमार, भागवत यादव, फूलदेव कुमार, रामदेव यादव, दीपक कुमार, हरदेव प्रसाद सिंह, दिनेश राम, बिजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद शकील आलम, उमेश राम, भरत यादव, सुक्कन साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा है कि चकभारो एवं पहलाम की तरह से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर चिमनी पर बेचा जा रहा है। इन ट्रैक्टर से सड़कों पर दिनभर धुले उड़ रही है। जिस कारण आमलोगों को सांस लेना दूभर हो गया है।
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार लिखें वाहनों से होती है शराब की तस्करी
ग्रामीणों की मांग है कि अवैध रूप से ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर चिमनी पर बेचे जाने से गांव में उड़ रही धूल के कारण लोग परेशान है। इन ट्रैक्टर के खिलाफ कार्यवाई किया जाये। दिन भर इन ट्रैक्टर से मिट्टी को ढोये जाने से सड़क सहित सड़क के किनारे घरों में धूल की पड़त तक जम गई है। ये आलम प्रतिदिन का है। ग्रामीणों की मांग है कि अनुमंडल प्रशासन इन पर ध्यान दे एवं इनलोगो के ऊपर कार्यवाई करे। इस बाबत अपर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि हम इस मामले को देख रहे है। अगर गलत तरीके से खनन किए जाने की पुुष्टि होती है तो कार्यवाई की जाएगी।