रामानंद पहलवान के दो पुत्रों पर लगाया हत्या करने का आरोप, मृतक की भाभी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कोशी दियारा क्षेत्र के फरकिया में वांटेड मौसम यादव की गोली मार मौत के घाट उतार देने के मामले में मृतक की भाभी ने 13 नामजद आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई है।

मौसम यादव, फाइल फोटो

चिड़ैया ओपी को दिए गए लिखित आवेदन में मृतक मौसम यादव के भाई चंदन यादव की पत्नी रिंकू देवी ने इस हत्याकांड का नामजद आरोपी कोशी दियारा क्षेत्र में पहलवान के नाम से चर्चित दिवंगत रामानंद पहलवान के दो पुत्र रौशन यादव व स्मित कुमार सहित 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें : कोशी दियारा में गैंगवार, कुख्यात मौसम यादव की हत्या, एक अन्य जख्मी

दिए आवेदन में चिरैया ओपी क्षेत्र के करहाड़ा गांव निवासी मृतक के भाभी रिंकू देवी ने कहा है कि मेरे देवर मौसम यादव मवेशी चारा लाने हेतु भुसा खरीदने के लिए ताजपुर गांव स्थित बम सिंह के बासा पर गए थे वही भूसा लेकर बोरा में कस रहे थे उसी समय शाम करीब 5:30 बजे 15 से 16 की संख्या में अपराधी राइफल बंदूक लेकर आया और मेरे देवर मौसम यादव को चारों तरफ से घेर लिया।

ये भी पढ़ें : नाविक की हत्या के जुर्म में वांटेड मौसम यादव था फरार, पुलिस को थी तलाश

अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिससे मेरे देवर के सिर में कई गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया उनमें रामानंद यादव के दोनों पुत्रों के अलावे खगड़िया जिला के बलुआही निवासी रंजीत यादव पिता जवाहर यादव, चौथम थाना क्षेत्र के रोहियार गांव निवासी संजय यादव पिता कलेश्वर यादव, खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती निवासी मनीलाल यादव पिता राणा यादव, सलखुआ थाना क्षेत्र के बेलाही निवासी सुबोध यादव पिता शंभू यादव, प्रिंस यादव पिता कृष्णा यादव, प्रकाश यादव पिता मुंशी यादव , सत्यनारायण यादव ऊर्फ पप्पु यादव, तीनों साकिम करहाड़ा, किशोर महतो पिता श्यामदेव महतो साकिम सहुरिया बसाही निवासी सहीत अन्य शामिल थे। ओपी अध्यक्ष मो. फहिमुल्ला ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।