ईटहरी पंचायत के वार्ड नं. 3 एवं 4 में 30 लाख की योजना में 16 लाख का गबन
- एएसडीएम के जांचोपरांत जिलाधिकारी ने दिया केस दर्ज के साथ राशि वसूली का आदेश
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के विभिन्न पंचायतों में सुबे की सरकार नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में भारी अनियमितता की शिकायत बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम द्वारा जांचोपरांत विकास योजनाओं में गबन की बात सामने आ रही है।
ताज़ा मामला बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के वार्ड नं तीन एवं चार से सामने आई है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों वार्डो के वार्ड सदस्य, वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव, एवं कनीय अभियंता पर विकास योजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के साथ गबन की गई राशि वसूली का आदेश दिया है।
वार्ड नं तीन के चार योजनाओं में हुआ गबन : वार्ड नं तीन में चार योजनाओं जिसकी लागत 14 लाख 77 हजार 833 रूपए के कार्य में 7 लाख 8 हजार 766 रूपए का गबन जांचोपरांत सामने आया है। एएसडीएम अश्वनी कुमार की जांच टीम ने जिन चार योजनाओं की जांच किया उसमें मुख्य सड़क से मस्जिद गली में मिट्टी सोलिंग ढ़लाई कार्य जिसकी लागत 1 लाख 81 हजार 181 रूपए में 68 हजार रुपए का गबन किया गया।
वही मुख्य सड़क से विवेक यादव के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 5 लाख 2 हजार 969 रूपए के कार्य में 1 लाख 96 हजार 989 रुपए का गबन, बनारसी पासवान के घर से नाथो मियां के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 3 लाख 38 हजार 875 में 2 लाख 44 हजार 877 रूपए का गबन एवं मैदनी यादव के घर से सुरेश यादव के घर तक मिट्टी भराई एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 4 लाख 54 हजार 808 रूपए के कार्य में 1 लाख 98 हजार 9 सौ रुपए का गबन होने की जांच की गई।
वार्ड नं चार के तीन योजनाओं में में 9 लाख का गबन : वही जांच टीम ने वार्ड नं 4 के जिन तीन योजनाओं की जांच किया उसमें शिव मंदिर से लेकर लालू यादव के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 7 लाख 99 हजार 730 की जगह 3 लाख 9 हजार 930 रूपए का गबन, शिव मंदिर से लेकर उपेन्द्र पासवान के घर तक गली में सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 2 लाख 84 हजार 544 रूपए में 98 हजार 591 रूपए का गबन वही शिव मंदिर से लेकर अरविंद यादव के घर तक गली में मिट्टी-सोलिंग-पीसीसी ढ़लाई कार्य जो 4 लाख 86 लाख 95 रूपए में 3 लाख 90 हजार 452 रूपए का गबन किया गया है।
डीएम के आदेश बाद पंचायतों में मचा हड़कंप : जांच टीम द्वारा जांचोपरांत जिलाधिकारी द्वारा कड़े एक्शन बाद पंचायतों में हड़कंप मच गया है। कई पंचायतों में आधी अधुरी एवं टुटे फूटे योजनाओं की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है। हर तरह अनियमितता व गबन के बाद डीएम के एक्शन के चर्चे हो रहे हैं। वही वार्ड सदस्य एवं सचिव के मुख पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार की चर्चित IPS लिपि सिंह का प्रमोशन, इन अफसरों को भी मिली प्रोन्नति – https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-promotion-of-bihar-ips-lipi-singh-list-of-other-officers-promoted-ann-1711341/amp