बैंक से रूपए निकाल सीएसपी केन्द्र जाने के दौरान रास्ते में दिया लूट को अंज़ाम
- एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंज़ाम
संदेह के आधार पर एक युवक को पुछताछ के पुलिस ने लिया हिरासत में
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत के पूर्व कोशी तटबंध के समीप कैनाल पुल के समीप बेखौफ हथियार बंद बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर नगदी 7 लाख 31 हजार रूपए लूट लिया।
घटना की जानकारी पीड़ित सीएसपी संचालक बेलबारा निवासी पंकज कुमार यादव ने बलवाहाट ओपी पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन शुरू करते हुए एक संदिग्ध युवक को पुछताछ के लिए हिरासत में लेकर लगातार छापेमारी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : सीएसपी संचालक ने छठव्रतियों के बीच किया पीतल सुप का वितरण
घटना के संबंध में पीड़ित संचालक पंकज यादव ने बताया कि वह गुरूवार साढ़े दस बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहाड़पुर से चेक के माध्यम से करेन्ट एकाउंट से 6 लाख 98 हजार एवं निकासी वाउचर से 33 हजार सहित कुल 7 लाख 31 हजार निकासी कर अपने एक सहयोगी को अपने बाइक पर बैठा सीएसपी केन्द्र पर निकले।
पूर्वी कोशी बांध पर पहुंचने से पहले कैनाल पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से धक्का मार गिरा हथियार सटा रूपए से भरा बैग लेकर चलते बना।
ये भी पढ़ें : सहरसा : बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूटे पांच लाख, एक बदमाश पकड़ाया
इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि लूट की जानकारी मिली अभी तक पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक संदिग्ध युवक को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
सीएसपी संचालक की लापरवाही : आए दिन हो रहे सीएसपी संचालक से लूट की घटना घटित हो जाने के बावजूद सीएसपी संचालक सुरक्षा के प्रति जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को संचालक जब सात लाख के करीब मोटी रकम की निकासी कर रहे थे तो पुलिस को जानकारी नहीं दी। सिर्फ एक अधैड़ व्यक्ति के साथ सिमेंट बोरा में नगदी भर बाइक के पीछे बैठा चल दिया।
ये भी पढ़ें : सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाए नगदी
बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे : भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहाड़पुर में सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहा है। बैंक की सुरक्षा में एक गार्ड भी नहीं है। शाखा प्रबंधक पी के गौरव ने बताया कि मैं बैंक में डिप्टेशन में हूं यहां गार्ड पहले से ही नहीं है। एक सात बड़ी रकम निकासी के सवाल पर ब्रांच मैनेजर ने बताया कि सीएसपी संचालक बड़ी रकम निकासी कर सकता है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में महिला खड़ी रही और उसका पति नाबालिग की इज्जत लूटता रहााhttps://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-bihar-crime-agriculture-department-worker-misbehaves-with-minor-in-front-of-wife-in-muzaffarpur-21222