महखड़ पंचायत में लगातार छठ व्रतियों के बीच पीतल सूप हुआ वितरित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर समाजसेवियों द्वारा पीतल का सूप वितरण कार्य किया जा रहा है। मुखिया शगुफ्ता प्रवीण प्रवीण के बाद सीएसपी संचालक ने दर्जनों व्रतियों के बीच पीतल सूप का वितरण किया।

महखड़ पंचायत स्थित केनरा बैंक के सीएसपी संचालक हरदेव कुमार यादव ने गरीब व नि:सहाय छठ वर्तीयों के बीच 51 पीतल सुप वितरण कर मिशाल कायम किया है। सीएसपी संचालक ने कहा कि वैसे गरीब परिवार जो हर साल बांस से निर्मित सूप खरीदकर छठ करने का बोझ उठाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। वैसे परिवार के लिए लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के लिए सुप खरीदना परेशानी का सबब हो जाता है। उसके लिए पीतल का सूप अपनी ओर से भेंट किया गया है।

सीएसपी संचालक हरदेव कुमार

ताकि उसे हर बार सूप खरीदने में खर्च की राशि का बचत हो सके। उन्होंने कहा कि हर लोग ऐसे पुनित कार्य करें तो गरीब अमीर का भेद छठ घाट पर नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की सहायता उनके द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : एसडीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण, मुखिया ने किया सेनेटाइज

मौके पर मुखिया पति मो फिरोज आलम, मो जहुर आलम वार्ड सदस्य, मो अनवर आलम, मो अंजार आलम, राजद नेता चंदन यादव, सदानंद मेहता, प्रमेश्वरी यादव, जालो यादव, तनुकलाल यादव, रमेश सादा, मनीष कुमार, सुशील यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

चलते चलते ये भी देखें : क्या जुमला साबित होगा बिहार में 19 लाख रोजगार का वादा? नीतीश ने BJP के कंधे पर बोझ डाला – https://khabar.ndtv.com/news/india/bihar-cm-nitish-kumar-handed-over-all-ministries-to-bjp-related-to-job-creation-in-state-19-lakh-rojgar-prom