तनाव को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल, कनरिया ओपी से लगाया शांति की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व कोशी तटबंध के अंदर स्थित कनरिया ओपी क्षेत्र के दह गांव के समीप कोसी नदी घाट पर नाव परिचालन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है नाव परिचालन को लेकर दो पक्षों में एक-दूसरे के बीच बर्चस्व दिखाया जा रहा है।
जिस कारण दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। इस तनाव के माहौल में ग्रामीणों के बीच काफी भय बन गया है। वहीं दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए अप्रिय घटना होने की आशंका व्यक्त करते करीब आधे दर्जन से अधिक भयभीत ग्रामीणों ने कनरिया पुलिस को आवेदन देकर शांति पूर्ण माहौल बनाने की गुहार लगाते त्वरित कार्यवाही करने की मांग किया है।
ये भी पढ़ें : बदमाशों ने जलाया व डुबोया है कुख्यात का नाव, दियारा में फिर गरजेगी बंदूकें
कनरिया ओपी क्षेत्र के दह निवासी ग्रामीण एतबरी सादा, उदय निषाद, भुट्टो यादव, गुलो यादव सहित अन्य ग्रामीणो ने कनरिया पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि दह ग्राम के अंतर्गत मलही नाव चलने के क्रम को देखते हुए दो पक्षों के बीच तनाव बनी हुई है। जिससे हम सभी ग्रामीणों को काफी भय व्याप्त हो चुका है। कभी भी अप्रिय घटना होने का आशंका बना हुआ है।
इस बावत कनरिया ओपी प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : दियारा में गरजी बंदुकें हथियार बंद बदमाशों ने नवनिर्मित नाव को किया आग के हवाले
यहां बताते चलें कि तटबंध के अंदर नदी में बड़े माल वाहक नाव परिचालन ही एक मात्र आवागमन का साधन है बड़ी नाव के परिचालन से भाड़े की बड़ी रकम रोज आमदनी होती है। बताया जाता है यहां रसुक रखने वाले लोग का ही नाव चलता है। यही दो रसुकदार जब आमने सामने नाव चलाने को लेकर हो जाते हैं तो वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो जाती है जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाता है।
चलते चलते ये भी देखें : मुझे पीने दो…!