अतिक्रमण हटाने को लेकर दस बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : आखिरकार सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रशासन नासूर बन चुकी रानीबाग व मुख्य बाजार सड़क अतिक्रमण हटाने के प्रति कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। बुधवार से अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया जाएगा। इसके लिए बकायदा बिजली विभाग ने दिन के दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति रोक दी है।

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने सहायक अभियंता (विधुत) को पत्र लिख कर कहा है कि सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी का प्रयोग होगा इसलिए जरूरी है कि अभियान के दौरान विधुत आपूर्ति बंद रहे ताकि इस दौरान कोई हादसा ना हो।

ये भी पढ़ें : सहरसा सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

वहीं मंगलवार शाम नगर पंचायत प्रशासन की ओर से स्वत: अतिक्रमण हटाने का नगर पंचायत वासियो से निवेदन किया गया। अतिक्रमण नही हटाने पर अतिक्रमण हटाने में आये खर्च को अतिक्रमण लगाने वाले से लेने की बात कही गई। इसके लिए बकायदा प्रचार प्रसार किया गया है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों नपं के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार द्वारा एसडीओ वीरेंद्र कुमार से मुख्य बाजार और रानीबाग से अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की मांग की मांग की गई थी। जिसके बाद एसडीओ द्वारा 23 सितंबर को अतिक्रमण हटाने की तिथि तय करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए डीएसपी सिमरी बख्तियारपुर को पुलिस बल देने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से मांगा समय

यहां बताते चलें कि मुख्य बाजार में बहुप्रतीक्षित सड़क एवं नाला निर्माण होना है वहीं सड़क अतिक्रमण की वज़ह से जाम की समस्या नासूर बन गई थी। मुख्य बाजार में तो अतिक्रमण का ऐ हाल हो गया कि पैदल चलना भी दुभर हो गया था। वहीं रानीबाग में ओटो, ठेला एवं सब्जी दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने लगे जिससे घंटों जाम आम बात हो गई थी।