सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत का मामला, एसडीओ ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में आए दिन डीलर की मनमानी की खबरें आया करती है ताजा मामला सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत से सामने आ रहा है यहां के दो डीलरों पर लाभूकों ने कई आरोप लगाते हुए अनुमंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन वरीय अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

उपरोक्त पंचायत के वार्ड नंबर एक, दस, ग्यारह तथा चौदह के लाभूक मंचन देवी, मनिया देवी, कोमल देवी, रूबी कुमारी, सीता देवी, फुलकुमारी, सुनीता देवी, नितु कुमारी, प्रथ्वीचंद दास, प्रदीप कुमार, मो आलम, कुलदेव दास, प्रसाद दास, मंसूर दास सहित अन्य ने अपने हस्ताक्षरित आवेदन में आरोप लगाते कहा है कि गांव के वार्ड नंबर 10 के डीलर रामचन्द्र भगत व प्रभारी डीलर इनके पुत्र बजरंग भगत द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : डीलर द्वारा कम खाद्यान्न अधिक राशि लेने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

इसके अलावा कम खाद्यान्न दिया जाता है। इतना ही नहीं जो राशन दिया जाता है वह मिट्टी से सना हुआ व सड़ा गला भी रहता है। शिकायत करने पर कहता है जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा।इस संबंध में एसडीओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अब तो विकल्प आ गया है अगर एक डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया जाता है तो दूसरे डीलर से भी राशन लिया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा में वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिले तीन हथियार, पूर्व प्रमुख के भाई समेत 3 हिरासत में – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-three-bouncers-including-brother-of-former-pramukh-of-satarkataiya-block-in-custody-after-three-w