2.95 अरब नेपाली आर्थिक सहयोग का समझौता किया गया

अररिया से राजेश शर्मा की रिपोर्ट : भारतीय राजदूतावास के द्वारा नेपाल सरकार के शिक्षा मन्त्रालय अन्तर्गत केन्द्रीय आयोजना कार्यान्वयन इकाई को नेपाल में भूकम्प पश्चात विद्यालयों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के द्वारा 2.95 अरब नेपाली आर्थिक सहयोग का समझौता किया गया है जिसमे छतिग्रस्त विद्यालयों का पुनःनिर्माण कराया जाएगा जिसके अंतर्गत भारतीय राजदूतावास काठमांडू के द्वारा नेपाल सरकार के शिक्षा मन्त्रालय अन्तर्गत केन्द्रीयआयोजना कार्यान्वयन इकाई के साथ सात सम्झौता पत्र सोमवार को हस्ताक्षर किया है।

उक्त समझौता अनुसार नेपाल के गोरखा, नुवाकोट, धादिंग, दोलखा, काभ्रेपलाचोक, रामेछाप और सिन्धुपाल्चोक जिला के 56 उच्चमाध्यमिक विद्यालय के पुनःनिर्माण कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें : दुर्दान्त बदमाश जितेंद्र सिंह नेपाली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई मामले में थी तलाश

जिसका निर्माण कार्य नेपाल सरकार के द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरुप पुनःनिर्माण कराया जाएगा जिसमे विद्यालय पूर्वाधार में शैक्षिक भवन, कक्षा, फर्निचर और छात्र तथा छात्रा के लिए सफाइ की सुविधा रहेगी। भूकम्प प्रतिरोधी संरचना पुनर्निर्माण के क्षेत्र में भारत का प्रमुख संस्थान केन्द्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान के द्वारा इन विद्यालयों के पुनःनिर्माण के लिये तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा ।

ये भी पढ़ें : Constable Result 2020: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरा रिजल्ट – https://www.livehindustan.com/career/story-csbc-bihar-police-constable-result-2020-declared-check-bihar-police-sipahi-bharti-marks-result-website-upd

भूकम्प पश्चात पुनर्निर्माण परियोजना सहित नेपाल के सामाजिक–आर्थिक विकास के लिए नेपाल सरकार व इसके निकायों के साथ सहकार्य को निरन्तरता देने के लिए भारत सरकार ने प्रतिबद्धता जाहिर किया है।

YOU MAY ALSO LIKE : Delhi Lt Governor Overrules Arvind Kejriwal On Reserving Hospitals, Tests – NDTV https://www.ndtv.com/india-news/delhi-lt-governor-overrules-aap-government-decision-to-reserve-state-run-hospitals-for-residents-2242786?amp