गुदरी हाट में बनना था मार्केट कॉम्प्लेक्स होता लाखों रूपए का राजस्व आमदनी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत गुदरी हाट में बनाया जाने वाला मार्केट कॉम्प्लेक्स खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। जानकारी मुताबिक सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में वर्ष 2018 में शुरू किए गए मार्केट कम्प्लेक्स कार्य को अगले एक वर्ष के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिसकी शुरुआत हाट एवं सैरात की जमीन की बंदोबस्ती के रूप में हुई है।

गुदरी हाट जहां प्रस्तावित है मार्केट काम्प्लेक्स

जानकारी मुताबिक सिमरी बख़्तियारपुर हाट एवं गुदरी की तीन लाख 42 हजार में बंदोबस्ती कर दी गई। बताया जाता है कि यह बंदोबस्ती सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत शांति गली निवासी संजय कुमार द्वारा यह ली गई है। बंदोबस्ती वित्तीय वर्ष एक जून से लेकर 31 मार्च तक के लिए दी गई है। हालांकि बंदोबस्ती के संबंध में नगर पंचायत द्वारा कई शर्ते रखी गई है साथ ही नगर पंचायत द्वारा निर्धारित दर पर ही बन्दोबस्तदारो को सैरातों से शुल्क वसूली करने का अधिकार देने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें : गुदरी हाट की जमीन पर बनेगा पांच करोड़ की लागत से तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स

मार्केट कम्प्लेक्स सपने के सच होने जैसा होगा : सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत द्वारा दो वर्ष पूर्व 2018 में हाट एवं गुदरी की जमीन पर मार्केट कम्प्लेक्स बनाने की गतिविधि शुरू हुई थी। जिसको लेकर मार्केट कंपलेक्स की डिजाइन एवं नक्शे भी बनाया गया। लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंजिला मार्केट कांपलेक्स सह विवाह भवन में ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर में अत्याधुनिक सुविधा युक्त महिला पुरुष शौचालय के साथ पचास से ज्यादा कमरे का व्यवसायिक कमरे बनाए बनाए जाने थे। जिसमें आम उपभोक्ताओं की जरूरत की सामान एक छत के नीचे मिलता। सेकंड फ्लोर पर शादी विवाह के लिए 50 कमरे विवाह भवन, हाँल एवं डायनिंग हॉल बनाया जाता। वही अंतिम फ्लोर पर किचेन की भी व्यवस्था रहती।

होर्डिंग और बैनर के लिए भी हुआ टेंडर : सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत की परिधि में बिना परमिशन के अब कोई भी अवैध रूप से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, फ्लैक्स बोर्ड इत्यादि नहीं लगा सकेंगे। नगर पँचायत सिमरी बख़्तियारपुर ने होर्डिंग एवं विज्ञापन लगाने को लेकर बंदोबस्त कर दिया। बंदोबस्ती वर्ष 2020 – 21 के लिए की गई है। बंदोबस्ती रानीबाग निवासी सुनील साह की पत्नी नीतू देवी को प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें : टिड्डी दल का आतंक : उत्तर प्रदेश के 10 जिले हाई अलर्ट पर – NDTV https://khabar.ndtv.com/news/uttar-pradesh/locust-terror-10-districts-of-uttar-pradesh-on-high-alert-2235660/amp/1

अब बंदोबस्ती हो जाने के उपरांत : अब परमिशन लेकर निर्धारित फीस के भुगतान के साथ विज्ञापन प्रदर्शित किए जा सकेंगे। इस संबंध में नगर पंचायत कार्यापालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि हाट एवं गुदरी सहित होर्डिंग और विज्ञापन का बंदोबस्त किया गया है।हाट वाले मामले में नगर पंचायत अन्य संरचनाओ के निर्माण हेतु स्वतंत्र है।

YOU MAY ALSO LIKE : 6 killed in Saudi Arabia shooting incident – https://www.khaleejtimes.com/region/saudi-arabia/6-killed-in-saudi-arabia-shooting-incident