बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र की घटना, मां ने दर्ज कराई पति पर मुकदमा दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में एक कलयुगी दरंदा सगे पिता ने अपने 16 वर्षीय विकलांग नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मां ने जब पिता पर केस दर्ज कराया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना के संबंध में बख्तियारपुर थाना में पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं तेरह के एक टोला में अपने पति एवं एक पुत्री के साथ वर्षों से किराए के मकान में रहती चली आ रही है। 12 मई की दोपहर वह अपने पड़ोसी के यहां गई हुई थी इसी बीच उसका पति, 16 वर्षीय विकलांग पुत्री के साथ इज्जत से खिलवाड़ करने की नियत से कपड़े हटाने लगा एवं शरीर पर हाथ डाला। इस बीच पुत्री हो हल्ला करने लगी तो वह दौड़ कर आई।
ये भी पढ़ें : सहरसा : लव, सेक्स, धोखा, गर्भपात के लिए खिला दी दवा, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
वहीं पति उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तो पड़ोस में रह रही एक रिस्तेदार के आने के बाद बीच बचाव किया गया इस बात की जानकारी उसको देने के बाद मुख्य बाजार स्थित एक अन्य रिस्तेदार के पास बेटी को पहुंचा दिया। इस घटना के दुसरे दिन वह उस रिस्तेदार के पास पहुंच बेटी को लाने चला गया लेकिन वहां से उसे किसी ने नहीं आने दिया। आरोपी पिता मुलरूप से बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र का रहने वाला है जो वार्ड नं तेरह में किराए के मकान में भाड़े पर रहता है।
ये भी पढ़ें : मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फोन, लंबे समय से था लोगों को इंतजार https://zeenews.india.com/hindi/business/70k-smartphone-sold-in-just-3-minutes/683238
इतना ही नहीं पीड़ित की मां ने आवेदन में कहा कि उसका पति खुलेआम कहता है कि अगर केस किया तो जान मार देंगे। बोलता है उसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साव ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
YOU MAY ALSO LIKE : UAE sterilisation programme in industrial areas to begin at 6pm – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/uae-sterilisation-programme-in-select-areas-to-begin-at-6pm