लगभग 25 वार्डों का हो सकता है प्रस्तावित सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद
सिमरी बख्तियातपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में उठाए गए कदम में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चार गांवों को नगर पंचायत में जोड़ कर नगर परिषद बनाया जा सकता है।
नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र के आसपास के चार गांवों जिनमें चकभारो पंचायत के पहाड़पुर, सिमरी पंचायत के समस्तीपुर, खम्हौती पंचायत के मधुबन एवं रायपुरा पंचायत के भौरा गांव को प्रस्तावित नगर परिषद में जगह मिल जाएगा और नगर पंचायत का वर्तमान स्वरूप बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें : सहरसा नगर निगम तो सिमरी बख्तियारपुर बनेगा नगर परिषद
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर नया परिसीमन लागू होता है तो नगर परिषद करीब 25 वार्डों का बन सकता है। जिसकी जनसंख्या करीब 41 हजार के आसपास होगी। वर्तमान में नगर पंचायत 15 वार्डों का है जिसकी कुल आबादी करीब 27 हजार 2 सौ 82 है। नए प्रस्तावित नगर परिषद का क्षेत्रफल करीब 16 किलोमीटर की परिधि में होगा।
नए प्रस्तावित नगर परिषद के सीमा क्षेत्र की बात करें तो पूरब में हमीदपुर, तरियामा, पश्चिम में खम्हौती, दक्षिण में खम्हौती, गौसपुर, पुरैनी, घौड़दौर एवं उत्तर में रायपुरा, अशरफचक, सिमरी का कुछ अंश, चकभारो शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : फोन पर आए इस SMS को खोलते ही आपके खाते से उड़ जाएंगे पैसे, CBI ने जारी किया अलर्ट https://hindi-oneindia-com.cdn.ampproject.org/v/s/hindi.oneindia.com/amphtml/news/india/cbi-alert-on-hacking-software-cerberus-during-lockdown
अगर प्रस्तावित नगर परिषद के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की बात करें तो पहाड़पुर थाना नं 86 का जनसंख्या 3 हजार, क्षेत्रफल एक किलोमीटर की परिधि का होगा। वहीं भौरा थाना नंबर 66 का जनसंख्या करीब साढ़े चार हजार एवं क्षेत्रफल चार किलोमीटर की परिधि का होगा। समस्तीपुर थाना नं 80 की जनसंख्या साढ़े तीन हजार, परिधि एक किलोमीटर होगा। मधुबन 4 हजार जनसंख्या एवं इनका एरिया 1 किलोमीटर का होगा। जो चार राजस्व मोजा को लिया गया है उनका जनसंख्या 13 हजार 7 सौ 48 है।
यहां बताते चलें कि सरकार ने जिला प्रशासन को सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर सहित आसपास के क्षेत्रों को नगरीय क्षेत्र के लिए प्रस्ताव देने की मांग की थी। जिसके तहत सहरसा नगर परिषद को नगर निगम, सिमरी नगर पंचायत को नगर परिषद एवं सौरबाजार, सोनवर्षाराज एवं नवहट्टा व वनगांव को नगर पंचायत में तब्दील करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। अगर भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाती है तो सहरसा जिला सहित सिमरी बख्तियारपुर का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus live updates: Railway ticket counters across country to open in phased manner https://timesofindia.indiatimes.com/india/coronavirus-in-india-live-updates-death-toll-rises-to-3435-in-india-cases-climb-to-112359/liveblog/75837508.cms