जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर पहुंच एसडीओ, बीडीओ के साथ की समीक्षा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : देश में जारी लॉकडाउन के उपरांत रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे राशन कार्डधारियों के खाते में सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये भेजा जा रहा है, परंतु ऐसे गरीब, निस्सहाय एवं मजदूर भी हैं जिन्हें ना राशन कार्ड की सुविधा है और न ही उनका किसी भी बैंक में खाता है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें भी इस राशि का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इसी सब को लेकर सोमवार को सहरसा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल का दौरा कर एसडीओ, बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द गरीब नि:सहाय लोगों की स्थलीय जांच कर खाता उपलब्ध कराए ताकि ऐसे लोगों को ससमय राशि खाते में भेजी जा सके।
ये भी पढ़ें : पंचायत में बने क्वारेंटिन सेंटर से घर गए तो दर्ज होगी एफआईआर : डीएम
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को इस दिशा में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सर्वप्रथम चिह्नित करें। चिह्नित करने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिमरी प्रखंड के 22 पंचायतों के 18 पंचायत में चल रहे सामुदायिक किचेन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को लॉकडाउन को शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने का सर्वाेत्तम उपाय है सावधानी, सर्तकता एवं शारीरिक दूरी। इस बात को सभी गांठ बांध लें वरना इस महामारी की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहेगा। इस अवसर पर एएसडीएम आश्विनी कुमार, बनमा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, सिमरी बीडीओ मनोज कुमार, सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।