अनुपस्थित पाए गए डीलर से पुछा गया स्पष्टीकरण, प्रति लाभूक 13 रूपए में लेंगे दस किलो खाद्यान्न

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत मुफ्त चावल एवं अप्रैल माह का सामान्य खाद्यान्न वितरण प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक को पूरी तरह चौकस रहकर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

सोमवार को भी जिले के सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एएसडीओ अश्विनी कुमार, डीसपी मृदुुुला कुमारी अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी नगर पंचायत एवं सलखुआ प्रखंड के जनवितरण प्रणाली बिक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण का जायजा लिया। उन्होंने सभी डीलरों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : गोदाम से पंचायत जाते- जाते खाद्यान्न हो जाते हैं गायब, डीलर गटक रहें हैं गरीबों के अनाज

उन्होंने डीलरों को बताया कि जून तक सामान्य वितरण के साथ- साथ लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल मुफ्त देना है। इसमें किसी भी लाभुक को परेशान किए जाने की शिकायत नहीं मिले, इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने शारीरिक दूरी व्यवस्था को लागू रखते हुए बुजुर्ग और महिलाओं के लिए निर्धारित समय पर निश्चित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में अनुपस्थित डीलर से पूछा गया स्पष्टीकरण :एसडीओ के द्वारा सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचयात के कोरलाहा गांव में डीलर सुमन कुमार यादव के दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे दुकान बंद थी, डीलर अनुपस्थित था। लगभग आधा घंटा एसडीओ के द्वारा डीलर के इंतजार में दुकान पर रुके, लेकिन डीलर नही आया।

ये भी पढ़ें : गड़बड़ झाला : खाद्यान्न दिया एक माह का कार्ड पर लिख दिया दो-तीन माह

एसडीओ ने बताया कि डीलर से दुकान से अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। अगर स्पष्टीकरण से संतुष्ट नही हुए तो इनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। वही एसडीओ ने तीनो प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी बीएसओ को निर्देश दिया कि अपने निगरानी में लाभुकों को खाद्यान सही रूप से वितरण करवांए।

प्रति लाभुक 13 रूपए में मिल रहा है 10 किलो खाद्यान : सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए कार्डधारी लाभूकों को फ्री में पांच किलो खाद्यान्न देने की घोषणा किए जाने के बाद जनवितरण प्रणाली दुकान से फ्री अनाज वितरण शुरू कर दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि वर्तमान में अप्रैल माह का खाद्यान्न जिसमें प्रति लाभूक तीन किलो चावल एवं दो किलो गेहूं दी जा रही है। चावल का रेट तीन रूपए किलो एवं गेहूं का रेट दो रूपए किलो ली जा रही है। इसके अलावे फ्री वाला पांच किलो चावल प्रति लाभूक बिना किसी लागत के दिया जा रहा है।

प्रतिनियुक्त कर्मी थे अनुपस्थित : एसडीओ के द्वारा निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत के आजाद नगर गंज स्थित पीडीएस दुकान में जिला से प्रतिनियुक्त ग्रामीण कार्य विभाग के जेई सुनील कुमार यादव गायब नजर आए। उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो नंबर ही गलत बताया गया।