आरजेडी विधायक व भाकपा नेता ने धरना में शामिल हो शिक्षकों की मांग को ठहराया जायज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबे में 17 फ़रवरी से शिक्षकों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत जारी है। बीस दिनों से लगातार शिक्षक विभिन्न तरह से अपनी मांगों के समर्थन कार्यक्रम कर रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय पर अनुमंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया वहीं आक्रोश मार्च निकाल जमकर नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल असरदार

सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षक नेता सह संयोजक सुदर्शन कुमार गौतम की अगुवाई में हुई जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार सुमन एवं संचालन मो कैसर आलम के द्वारा किया गया।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अपना समर्थन देने सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक जफर आलम, भाकपा नेता ओम प्रकाश नारायण पहुंचे। इस मौके पर विधायक जफर आलम ने कहा कि सरकार को हर हाल में शिक्षकों की मांग माननी पड़ेगी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सदन से लेकर सड़क तक शिक्षकों के साथ है सरकार की गीदर भवकी से डरें नहीं। आरजेडी सहित पुरा विपक्ष आपके साथ है।

वहीं भाकपा नेता सह जिप सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगे सरकार पूरी करें अन्यथा पूरे बिहार में उग्र आंदोलन किया जाएगा, बिहार सरकार शिक्षकों के जीवन स्तर को मजदूरों से भी बदत्तर बना दिया है एक ही छत के नीचे काम करने वाले शिक्षकों को अलग-अलग वेतनमान दिया जाता है जो सरासर गलत है।

वहीं संयोजक सह शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि जह तक हम लोगों की मांग समान काम का समान वेतन सहित 9 सूत्री मांगें पूरी नहीं होती है हम लोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। सरकार की कोई भी दंडात्मक कार्रवाई से नियोजित शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक हित में कोई आवाज उठाएं हम ऐसे लोगों के साथ हैं। उन्होंने तमाम हड़ताली शिक्षकों से ऐसे किसी भी धरना प्रदर्शन में सहयोग करने का आह्वान किया जो उसकी लड़ाई के लिए सहयोग कर रहा है।

ये भी पढ़ें : बिहार में नियोजित शिक्षकों की मांगो‍ं को चिराग का समर्थन, कहा-समान काम के बदले मिले समान वेतन https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/samastipur/ljp-national-president-chirag-paswan-said-teachers-should-get-equal-pay-of-equal-work

वहीं सचिव बंधन पासवान, जयकृष्ण कुमार, उदित यादव, सूर्य नारायण, अफरोज आलम उर्फ गुड्डू सहित ने कहा कि शिक्षक एकता ही हमारा बल है इन लोगों ने कहा कि आपने जो चट्टानी एकता का परिचय दिया है इसके लिए मैं आप सभी का साधुवाद करता हूं। यह लड़ाई आगे भी जारी रखने की बात कही।

इस मौके पर सुल्तान अहमद, ज्योति प्रकाश, धरणीधर यादव, वजी अहमद तबसूर, तारिक अंजुम, निरंजन कुमार, सुभाष कुमार, संजय कुमार, कमलेश कुमार, कोकब सुल्ताना, नूतन सिंह, नरेंद्र कुमार, संजय रेड्डी, कमलेश कुमार, जहांआरा, राहुल कुमार, पुरुषोत्तम गुड्डू, संयम कुमारी, अजीत कुमार यादव, संजय यादव, कैलाश पासवान, दिलीप, नुजहत प्रवीण, मेराज आलम, फुल इंद्र पासवान, गोविंद चौधरी, रामप्रवेश, जितेंद्र, रामवृक्ष, सुदीन, कामेश्वरी, मुरली मनोहर, प्रभात, गजेंद्र, राकेश, उदय, चंदन, दिलीप, हरेराम, चुन्नी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सविता कुमारी, किरण सिन्हा, बंदना कुमारी, शोभा रानी, भवानी देवी, रेणु कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजू कुमारी, सीता कुमारी, रुकमणी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : 7-year old boy with cancer in awe after meeting Sheikh Hamdan – https://m.khaleejtimes.com/uae/dubai/7-year-old-boy-with-cancer-in-awe-after-meeting-sheikh-hamdan