कोरोना से घबराने ने बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत : विधायक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : विश्व में तेजी से फ़ैल रहें नोवेल कोरोना वायरस को लेकर जहां देश स्तर पर सरकार एलर्ट है वहीं सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में भी नगर प्रशासन ‌सजग है।

रविवार को पुरानी बाजार स्थित नगर पंचायत कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सिमरी बख्तियारपुर विधायक जफर आलम ने की.बैठक में विधायक ने कहा कि कोरोना से किसी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि एहतियात बरतने व समय रहते चिकित्सीय परामर्श से बचाव सम्भव है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया जागरूक

उन्होंने बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनमे बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आए तो उन्हें तुरन्त सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच चिकित्सकीय सलाह ले।

विधायक ने सिविल सर्जन ने भी दूरभाष से भी बात की और आवश्यक चीजे सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही आईशोलेशन वार्ड बनाने की बात कही। बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि नप इलाके में सफाई कार्य बढ़ाया जाए.ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव बड़े पैमाने पर कराया जाए। साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रिक्शा के माध्यम से नप इलाके में प्रचार – प्रसार कराया जाए।

वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों के सुझाव पर फैसला लिया गया कि फॉगिंग बढ़ाई जाएगी.अब प्रतिदिन चार वार्डो में फॉगिंग होंगी.वही सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में स्थित सब्जी वालो द्वारा बाजार में गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूला जायेगा.साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों आदि जगहों पर फलैक्स, बैनर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

advt.

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिद आलम, चंद्रमणि, कमलेश्वरी भगत, पप्पू, अरविंद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अरुण गुप्ता, संजय पोद्दार, गणेश मिस्त्री, शकील आलम, हसनैन मोहसिन सहित अन्य मौजूद रहे।