सभी सब्जी दुकानों को किया जाएगा नजदीकी मैदान में सिफ्ट, विलेज वोलेंटियर फोर्स का गठन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में कोरोना को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना को लेकर हुए संपूर्ण लॉक डाउन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्षा रौशन आरा और संचालन उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने किया।

बैठक में विधायक जफर आलम ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अपने स्तर से दो इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदा गया है जो एक – दिनों में आ जायेगा। इससे कोरोना पीड़ित संदिग्ध की जांच की जाएगी। एक सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल में तो दुसरा सलखुआ में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर डीएम की अगुवाई में बैठक आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर नपं के विभिन्न वार्ड पार्षद अपने वार्ड के लोगो को कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन का पालन करने को लेकर प्रेरित करे। साथ ही वार्ड निवासी को किसी भी तरह की दिक्कत हो तो निवारण करने का प्रयास करे। बैठक में शहर के सभी जनता से अपील किया गया की सभी लोग सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करे और अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले।

साथ ही जरूरत की सुविधाएं आपके दरवाजे तक पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा विलेज वोलेंटियर फोर्स का गठन किया जा रहा है.अध्यक्षा ने कहा कि नगर पंचायत निवासियों के लिए आवश्यता पड़ी तो आंतरिक संसाधन की राशि के द्वारा इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राशन, दवाई इत्यादि खरीद बंटवाई जाएगी.जिस पर सभी वार्ड पार्षदो ने सहमति प्रदान की।

ये भी पढ़ें : कार और बाइक चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब मिली इंश्योरेंस को लेकर ये राहत – https://hindi.news18.com/news/business/car-and-bike-two-wheeler-insurance-policy-online-motor-third-party-insurance-premium-to-remain-same-t

बैठक में नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार में लगे सब्जी दुकानो को भीड़ – भाड़ से अलग हटाकर हाई स्कूल फील्ड, रानीबाग के सब्जी दुकानो को मवेशी हाट, ब्लॉक चौक के सब्जी दुकानो को लालू फील्ड पर लगवाया जाएगा। इसके लिए अभी से सभी को अगाह कर दिया गया है। नप की बैठक में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

इस मौके पर एएसडीएम अश्विनी कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मुजाहिर आलम, वार्ड पार्षद लालो देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवचंद्र यादव, वार्ड पार्षद सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद योगेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद मीता चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोबदा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गणेश मिस्त्री, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता, वार्ड पार्षद नरेश निराला, वार्ड पार्षद शकील आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उत्तम लाल यादव सहित अन्य मौजूद थे।

YOU MAY ALSO LIKE : Leading by example: Sheikh Mohammed stays home during sterilisation weekend – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/leading-by-example-sheikh-mohammed-stays-home-during-sterilisation-weekend