नवपदस्थापित डीएम का क्षेत्र दौरा लगातार जारी, आमजनों में जगी आस
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा के नवपदस्थापित जिलाधिकारी कौशल कुमार योगदान उपरांत विकास कार्यों का जायजा लेने का सिलसिला शुरू किया वह अनवरत जारी है, बुधवार को सलखुआ प्रखंड के पूर्व कोशी तटबंध के कोशी दियारा का दौरा के बाद गुरुवार को बनमा-ईटहरी प्रखंड पहुंच विकास कार्यों का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
इस क्रम में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ वीरेंद्र कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहें। बनमा-ईटहरी प्रखण्ड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने प्रखंड सह अंचल कर्मीयो के साथ समिक्षात्मक बैठक कर प्रखंड अन्तर्गत संचालित सात निश्चय योजना, पीएचडी के तहत नल जल, मनरेगा के गली नाली, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा पैंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समिक्षा की गई।
ये भी पढ़ें : सहरसा : आपसी समन्वय से स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बनाएं सफल : डीएम
वार्ड वार बेस लाईन सर्वे के तदनूरुप उसका कृन्यावयन की जानकारी लेते हुए मनरेगा, स्वच्छता अभियान समेत अन्य विकास योजनाओं से संबंधित संचिकाएं का अवलोकन कर बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजू कुमारी सहित अन्य को कई दिशा-निर्देश दिए।
वही उपस्थित अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी से आरटीपीएस संबंधित जानकारी लेते हुए जल नल योजना के तहत सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर रैयती जमीन भी उपलब्ध कराने की बात कही ताकि योजना में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चिय योजना, पीएचइडी विभाग के तहत लगाये गए नल जल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य व शिक्षा पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गयी। सात निश्चय के तहत बनी गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत संचालित 208 योजना की जांच किया।
ये भी पढ़ें : अच्छी खबर! सहरसा सहित इन छह जिलों में रसोई गैस पाइप लाइन बिछेगी, सर्वे का काम पूरा – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-good-news-png-pipeline-will-be-laid-in-madhepura-purnia-araria-katihar-bhagalpur-including-sahars
बैठक सम्पन्न होने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाकपा के अंचलमंत्री बिनय कुमार बर्मा, उमेश पौद्धार ने जिलाधिकारी से मिलकर B.S.O के संबंध में शिकायत करते हुए कहा कि सहुरिया के वार्ड नंबर 12 में जनवितरण विक्रेता के रहते हुए अवैध उगाही के बल पर यहां के लाभूक को सात किलोमीटर दुर भेज दिए जाने का मामला डीएम के सामने रखा।
इस बात की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार से किया किया गया लेकिन अबतक लाभूक की परेशानी को दुर नही किया गया। यही शिकायत रसलपुर पंचायत के वार्ड नं 12 की भी सामने रखी गई । वहीं बिहार सरकार की जमीन पर बसे भुमिहीन परिवार को हटाने की कवायद पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वैसे भुमीहीन परिवार पहले कही जमीन उपलब्ध कराकर मकान बनाए जाए फिर उक्त जमीन को खाली कराई जाए।
YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus in UAE: Patients with respiratory infection symptoms returning from affected countries to be isolated – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/coronavirus-in-uae-patients-with-respiratory-infection-symptoms-returning-from-affected-countries-to-be-isolat
इस मौके पर वरीय पदाधिकारी भाष्कर प्रियदर्शी, चन्द्रगुप्त कुमार बैठा, अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी, मनरेगा पीओ रंजू कुमारी, पीएचडी जेई अमीत कुमार, जेई प्रेम कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य प्रखण्ड व अंचल कर्मी मौजूद रहे।