डीएम, एसपी के संयुक्त आदेश से दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की गई प्रतिनियुक्ति
- रात में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अमर आनंद व गायिका प्रिया राज विखेरेंगे जलवा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के काठो पंचायत स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त बाबा मटेश्वरधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय बाबा मटेश्वर महोत्सव 2020 की तैयारी पुरी कर ली गई है।
आयोजन को सफल बनाने एवं इस मौके पर लगने वाले मेले व जलापर्ण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं देख रेख व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहरसा ने संयुक्त आदेश जारी कर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनिधि की गई है।
ये भी पढ़ें : संसारिक त्रि-नेत्र के निगेहबानी में अब होगा मटेश्वर बाबा का जलाभिषेक
देर शाम पांच बजे के करीब मधेपुरा सांसद माननीय दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विधिवत रूप से मटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं।
पूरे मंदिर परिसर बाबा के भक्तों के लिए सज धज कर तैयार है। मटेश्वर महोत्सव के लिए मंच, विशाल पंडाल, एलईडी लाइटिंग, एवं रोलेक्स आदि लगाकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया है।
ये भी पढ़ें : उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम को अब तक नहीं मिला पर्यटन विभाग से दर्जा
देर रात महोत्सव में देश के चुनिंदा भक्तिमयी, मैथिली, भोजपुरी एवं हिंदी के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मटेश्वर महोत्सव की निगरानी को लेकर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
जिन लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है वे निम्न हैं : प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत जेई रामकुमार, सांख्यिकी पर्यवेक्षक पंकज मिश्रा, गोदाम प्रबंधक चंदन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नप कमलेश कुमार प्रसाद, जेई दिनेश पासवान, विनय कुमार, रामकुमार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : 15 दस्तावेज देकर भी खुद को भारतीय साबित नहीं कर पाई महिला तो ओवैसी बोले- और कितने कागज चाहिए? https://khabar.ndtv.com/news/india/asaduddin-owaisi-says-lady-from-assam-showed-15-papers-but-did-not-get-citizenship-so-how-many-more-2182948/amp/1
वही महिला दीर्घा में पर्यवेक्षिका दीपशिखा, चंपी रानी को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ मनोज कुमार एवं पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार सहित बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी एवं बलवा हाट की पुलिस विधि व्यवस्था में लगाए गए हैं। वहीं ओपी अध्यक्ष बलवा हाट ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह अपने स्तर से अन्य स्थानों पर भी पुलिस बल सुनिश्चित कर सकते हैं।
एसडीएम वीरेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ मृदुला कुमारी को संपूर्ण प्रभार में दिया गया है। न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव गुरुवार को संपूर्ण मंदिर एवं महेश्वर महोत्सव के लिए बनाए मंच व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
YOU MAY ALSO LIKE : Maruti Suzuki Wagon R Sales Up By 52% In Jan 2020 – https://gaadiwaadi.com/maruti-suzuki-wagon-r-sales-up-by-52-in-jan-2020-details/