बीआरसी कार्यालय परिसर में नियमित व नियोजित शिक्षकों की बैठक आयोजित
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहा। गुरुवार को बीआरसी कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के परिसर में संघर्ष समन्वय समिति के सलखुआ सह संयोजक सुदर्शन कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
आयोजित बैठक में शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि नियमित शिक्षक से हुई मतभेद को भुला कर पूर्णरूपेण हड़ताल को सफल बनाने की बात कही। इस अवसर पर बैठक में मौजूद नियमित शिक्षक तारिक अंजुम ने कहा कि हमलोग पूर्व से ही साथ रहे है,17 से जो हड़ताल किया गया था उसको हमलोगो का नैतिक समर्थन रहा है और आगे भी समर्थन रहेगा।
17 तारिख से हमलोग इसलिए साथ नहीं हुए क्योंकि सिर्ष नेतृत्व को फैसला लेने में कुछ टेक्निकल परेशानी हुई थी।जिसका सुधार करना आवश्यक है। जिला में नियमित शिक्षकों की आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी।
ज्ञात हो कि समान काम के समान वेतन सहित 9 सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ताला लटका रहा, जिससे बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा : 17 से तालाबंदी कर हड़ताल पर जाने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा गोलबंद
शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि सारे नियमित, नियोजित शिक्षक एक बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे। जब तक समान काम का समान वेतन, पुरानी पैंशन,राज्य कर्मी का दर्जा सहित अन्य मांग पूरी नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
22 को प्रखंड मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन : शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आयोजित 17 फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान समर्थन कर रहे कुछ शिक्षकों के साथ निलंबन किए जाने के विरोध में शिक्षक संघ 22 को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें : शाहीन बाग में बातचीत का दूसरा दिन, साधना रामचंद्रन बोलीं- मीडिया हमें न बताए कि क्या करना है? – https://www.abplive.com/news/india/shaheen-bagh-sanjay-hegde-and-sadhana-ramachandran-mediators-talks-with-protesters-second-day-1307811/amp
सुदर्शन कुमार गौतम ने बताया कि समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन कर रहे पतरघट प्रखंड में कुछ शिक्षक साथी के साथ विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई करने के विरोध में 22 को प्रखंड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर संयोजक सह प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव प्रसाद यादव,बंधन पासवान, इंदल पासवान, अफरोज आलम, शिवशंकर प्रसाद, दीपक कुमार, गोविंद कुमार, वशी अहमद, अफरोज आलम गुड्डू, नसीफ आलक, अकबर आलम, अशोक सिंह, तारिक अंजुम, संजय सुमन, दिलीप मालाकार, सुनील पासवान,सूर्यनारायण कुमार, जीतेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र झा, दिलीप पासवान सहित अन्य मौजूद थे।