मुस्लिम समाज ने मंदिर जाने वाली सड़क के लिए जमीन दान कर की एकता की मिसाल कायम
  • कांठो टोलवा के रास्ते जुड़ा मटेश्वरधाम मंदिर, सड़क निर्माण से यातायात होगा सुलभ

न्यास समिति के द्वारा मंदिर विकास में किए जा रहे कार्य हो रही है चर्चा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : आज के समय में जहां लोग जाति धर्म उंच नीच, गरीब अमीर के नाम पर समाज में द्वेष फैला समाज को बांटने का काम कर रही है वहीं एक समाज ऐसा भी है जो धर्म कर्म के नाम पर बेसकिमती जमीन दान कर मिशाल कायम कर रहे हैं।

मटेश्वर धाम मंदिर

खास करके मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर के लिए सड़क निर्माण कार्य में अपनी जमीन स्वेच्छा से निशुल्क रूप में देकर एकता की मिसाल कायम किया है और ये सब संभव हुआ पूर्व विधायक डॉ अरूण के अथक प्रयास से।

ये भी पढ़ें : बाबा मटेश्वरधाम की जमीन हड़पने की मची है होड़, प्रसाशन मुकदर्शक

जी हां सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो जाने के लिए कांठो टोलवा पगडंडी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अब यह सड़क 12 फीट चौड़ी होगी। यह रास्ता वर्षों से जमीन नहीं रहने की वजह से पगडंडी बन कर रह गई थी।

जमीन दान बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू

न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने बताया कि लगभग आठ सौ फीट सड़क के लिए जमीन नहीं थी लोग पगडंडी के रास्ते कांठो टोलवा से मंदिर पहुंचते थे बरसात में पैदल के अलावे गाड़ी नहीं आ पाती थी। अब 12 फीट चौड़ी सड़क बनने से आवागमन सुलभ होगा।

ये भी पढ़ें : 250 साल का हुआ पूर्णिया, 7 नदियों और दस भाषाओं से सजा है जिला, Bollywood हस्तियों ने किया विश – https://hindi.news18.com/news/bihar/purnia-festival-organised-on-250-years-of-purnia-bollywood-actors-also-wished-brrp-nodss-2864350.html

उन्होंने कहा कि इस रास्ते के लिए जमीन दान देने वाले मो इस्लाम, मो अगतर, मो रमजान, मो फरीद, मो मुस्लिम, सुरेश साह, महिन्दर यादव, देवेन्द्र यादव, धूरो यादव, सलो यादव, लुरक यादव, सोने लाल यादव, गोरेलाल यादव, रामप्रसाद यादव, ओपिन्दर यादव, विन्देश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, मुकेश यादव, जवाहर यादव, रोशन सिंह आदि का अभार है जिन्होंने अपनी अपनी जमीन सड़क के लिए दान किया।

सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते न्यास समिति के लोग

पूर्व विधायक ने कहा कि अमीन बिजली साह एवं राम स्वारथ यादव ने पांच दिनों तक जमीन की पैमाइस कर दोनों ओर से छः छः फीट जमीन नाप कर सड़क निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाई है। वहीं सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है मिट्टी कार्य बाद सोलिंग व ढलाई कार्य किया जाएगा।

YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus in UAE: New case of Covid-19 confirmed – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/coronavirus-in-uae-new-case-of-covid-19-confirmed

इस मौके पर जगधर यादव, पिंकू यादव, रामवतार यादव, नजरेइमाम, मुन्ना भगत, अरविन्द यादव, राम स्वार्थ यादव, अनिल यादव, मोगल यादव, विनोद सिंह, रामप्रवेश राय, सत्यनारायण सिंह, सिकन्दर साह, शिवेन्द्र पोद्दार, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।