विभागीय कार्रवाई शुरू, तीन वर्षों के वेतन वृद्धि से काटी जाएगी राशि
  • मामला सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिटानाबाद का

सहरसा : जिले के सिमरीबख्तियारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिटानाबाद के हेडमास्टर सहित चार शिक्षकों से गबन किए गए आठ लाख रूपये विभाग वसूलेगी। इसके लिए आरोपित हेडमास्टर सहित शिक्षकों के तीन वर्षों के वार्षिक वेतन वृद्धि को काटकर उन्हें दंडित करते हुए गबन की गयी राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

फाइल फोटो स्कूल

मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2016-17 में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिटानाबाद के हेडमास्टर प्रभाकर चौधरी सहित शिक्षक विश्वनाथ कुमार, बिन्देश्वरी पासवान एवं नियोजित शिक्षक ममता कुमारी ने पोशाक व छात्रवृति की राशि का गबन कर लिया था। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत में विभाग ने जांच में पाया कि हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से छात्र-छात्राओं को दी जानेवाली राशि को अपने बैंक खाता सहित रिश्तेदारों के बैंक खाता में राशि हस्तांतरित कर दी गयी थी।

पहली खबर  ” ब्रजेश की बात”  पर संबंधित केस से ये भी पढ़ें : विभागीय मिलीभगत से पांच वर्षों में एचएम डकार गये 50 लाख

इस मामले में हेडमास्टर सहित अन्य आरोपित शिक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया था। जांच के बाद डीईओ के निर्देश पर स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने निलंबन मुक्त किए गए हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों को पोशाक एवं छात्रवृति की गबन की गयी राशि 8 लाख रूपये विभाग में जमा करने को कहा है। वहीं संचयात्मक प्रभाव से तीन वार्षिक वेतन वृद्धि काटकर उन्हें दंडित किया है। जबकि न्यायालय में अलग मामला चल रहा है।

दुसरी खबर संबंधित केस से ये भी पढ़ें : H.M सहित चार शिक्षकों पर लाखों गबन का केस दर्ज

यहां बताते चलें कि सिटानाबाद के ग्रामीणों की शिकायत पर उपरोक्त मामला पहली बार सामने आया। उसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने जांच कराई, जांचोपरांत बख्तियारपुर थाना में बीईओ के लिखित आवेदन पर एचएम सहित चार शिक्षकों पर करीब बीस लाख गबन का केस दर्ज किया गया था। श्रोत जागरण।

YOU MAY ALSO LIKE : Drunk man in Dubai kills friend with one punch, lands in court –

https://m.khaleejtimes.com/news/crime-and-courts/drunk-man-in-dubai-kills-friend-with-one-punch-lands-in-court