इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का 25 फरवरी को हुआ था बख्तियारपुर थाना पदस्थापन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : जहां सहरसा जिले भर में पिछले एक वर्ष में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। वहीं हत्याओं का जो सिलसिला चला वह अबतक जारी है। ऐसे में जिले का एक ऐसा भी थाना रहा है जो पिछले नौ माह में एक भी हत्या की घटना घटित नहीं है।
नौ माह में एक भी हत्या की घटना नहीं घटित होने के पिछे एक शानदार थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का योगदान से आमजन इंकार नहीं कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का तबादला एसपी कार्यालय सहरसा द्वारा कर दिया गया है। यहां पर बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पदस्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : रणवीर कुमार बनें बख्तियारपुर थाना के नये थानाध्यक्ष
अनिल कुमार सिंह इसी वर्ष 25 फरवरी 19 को बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित हुए थे। इस बीच वे बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर सहित सदर सर्किल इंस्पेक्टर के चार्ज में भी रहें। जैसे ही अनिल कुमार सिंह के तबादले की खबर मीडिया में आई आमजनों के बीच इनके कार्यकाल की चर्चा होने लगी है।
अब बात करें इनके नौ माह के कार्यकाल की तो इनका कार्यकाल जानदार व शानदार कहने में हमें कोई गुरेज नहीं लगती है। 1994 बैच के दरोगा अनिल कुमार सिंह सदर में बहुत दिनों तक पदस्थापित रहें थे। शानदार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति काफी मिलनसार स्वभाव के हैं।
ये भी पढ़ें : मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी https://m.aajtak.in/national/video/i-want-my-masjid-back-aimim-president-asaduddin-owaisi-1137682-2019-11-15
फ़रवरी माह में योगदान बाद कुछ ही समय में वे अपनी एक अलग पहचान बना लिए। हमेशा आमजनों से वर्दी में थाना आफिस में मिलते देखे जा सकते थे। किसी भी आवेदन पर तत्वरित एक्शन के लिए कुछ ही समय में नाम कमा लिए।
फरियादियों के साथ कुशल व्यवहार, सभी के साथ फ्रेंडली रहने वाले अनिल कुमार सिंह के संबंध में कहा जाता था कि वे रूपए के पीछे कभी नहीं भागे। अब बात करें इनके नौ माह के कार्यकाल की तो छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो नौ माह में एक भी हत्या की वारदात नहीं हुई जो अपने आप भी इनकी गाथा को प्रमाणित करता है।
YOU MAY ALSO LIKE : Not willing to compromise with my principles: Rajat Sharma resigns as DDCA president https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/rajat-sharma-resigns-as-ddca-president-compromise-with-principles-1619549-2019-11-16