अंचलाधिकारी ने ओपी में लिखित शिकायत कर मामला कराया दर्ज, जांच शुरू

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-हटहरी प्रखंड के ईटहरी पंचायत के मुखिया पति ने फोन पर सीओ को जान मारने की धमकी दिया है। इस संबंध में सीओ ने पुलिस में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है।

सीओ बनमा-ईटहरी अक्षय वट तिवारी

यह पुरा वाक्या ईटहरी पंचायत से जुड़ा है। इस पंचायत के मुखिया ममता देवी के पति जगजीत आनंद उर्फ जिम्मी यादव पर आरोप लगा है कि बनमा-ईटहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी को फोन पर जान मारने, अभद्र गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बांध कर पीटने की बात कही।

ये भी पढ़ें : सलखुआ : युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

अंचलाधिकारी ने पुलिस को किए लिखित शिकायत में कहा कि 30 अक्टूबर को साढ़े नौ बजे उसके सरकारी फोन नंबर पर जिम्मी यादव ने फोन किया संयोगवश उस वक्त सीओ पुजा कर रहे थे फोन नहीं उठाया लेकिन जब फ्री होने के बाद कॉल बेक किया तो उपरोक्त घटना हुई।

मुखिया पति जिम्मी यादव

घटना के कारणों में बताया गया है कि ईटहरी मौजा में मौजूद एक एकड़ से अधिक जमीन थाना भवन के लिए प्रस्ताव पारित कर बनाने की बात कही गई थी। उसी जमीन को मुखिया थाना भवन के लिए नहीं प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं। सीओ ने मुखिया पति पर इससे दो दिन पूर्व भी एक अतिक्रमण हटाने के मामले में अवरोध पैदा करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : यात्रियों को राहत!, सहरसा और भागलपुर के बीच दौड़ने लगी डेमू स्पेशल ट्रेन – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-relief-for-passengers-demu-special-train-running-start-daily-between-saharsa-and-bhagalpur-2824751.html

हालांकि इस पुरे मामले पर मुखिया पति जिम्मी यादव का कहना है कि सभी लगाए गए आरोप बेबूनियाद है। जिस थाना कि जमीन प्रस्ताव पारित की बात है वह जमीन पहले ही दुसरे सरकारी कार्य के लिए ग्राम पंचायत ने पारित कर रखा है। सीओ मनमर्जी करते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को तहरीज नहीं देते अपने आफिस से डांट फटकार कर प्रतिनिधियों का अपमान उसके लिए आम बात है।

इस संबंध में बनमा-ईटहरी ओपी प्रभारी रूदल कुमार से पुछे जाने पर बताया कि सीओ द्वारा प्राप्त आवेदन को अग्रतर कार्रवाई के लिए सलखुआ थाना अग्रसारित कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

you may also like : Boxers Shiva Thapa, Pooja Rani bag gold at Olympic Test Event via zeenews – https://zeenews.india.com/other-sports/boxers-shiva-thapa-pooja-rani-bag-gold-at-olympic-test-event-2243315.html

कुल मिलाकर कर बुधवार व गुरूवार को दिनभर बनमा ईटहरी में यह प्रकरण आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना रहा अब देखना चिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे -आगे होता है क्या चुकि मामला एक जन प्रतिनिधि व नौकरशाह के बीच का है।