महिषी के घोंघेपुर एवं सिमरी के गलफरिया की सभा में जमकर डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला

सिमरी बख्तियारपुर ( सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव के अपने दौरे के दुसरे दिन महिषी प्रखंड के घोंघेपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गलफरिया में वीआईपी पार्टी प्रत्याशी दिनेश निषाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब गरजे। इस दौरान जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब सताए जा रहें हैं अमीर मालामाल हो रहे हैं। अमीरों का कर्ज माफ किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मुख्य डाकघर में फिलैटली समर कैंप का आयोजन किया गया

पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों स्थानों पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उन्हें स्टाम्प के रूप में रखना चाहते थे, लेकिन उनके द्वारा जैसे की जनकल्याण की योजनाओं शुरू की गई उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। उनके द्वारा सूबे के पत्रकारों को पेंशन देने की घोषणा की गई लेकिन नीतीश कुमार द्वारा इस योजना को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को गरीब विरोधी बतलाते हुए कहा कि कागज पर ओडीएफ घोषित हो रहे प्रखण्डों में आज भी शौचालय निर्माण के लिए सहयोग राशि के लिए भटक रहे हैं। स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण के बाद भुगतान की प्रक्रिया है। एक मजदूर जिनके पास रुपये नहीं है शौचालय का निर्माण कैसे कर सकता है।

ये भी पढ़ें : PM Narendra Modi और Xi Jinping में कौन बैठता है दुनिया की सबसे खतरनाक कार पर?https://m.jagran.com/lite/automobile/latest-news-pm-narendra-modi-bmw-7-series-vs-xi-jinping-hongqi-n501-who-owns-world-most-dangerous-car-19672514.html

शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी के नाम पर माफिया को बढावा दिया जा रहा है। रात दस बजे के बाद सुबें में बड़े ओहदे दार शराब पीते हैं लेकिन अगर गरीब एक पांव पी लें तो उसे जेल की हवा खानी पड़ती है। यह कैसा शराब बंदी है। शराबबंदी का मखौल उड़ाया जा रहा है। अपराध बढ़ रहा है पुलिस शराब खोज रही है।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के संरक्षक सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले 35 वर्षो से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा पर चौधरी महबूब अली कैसर अथवा दिनेश चन्द्र यादव का ही राज रहा है। उन्होंने चुनाव में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश निषाद को विजय बनाकर गरीब को भी नेतृत्व का मौका देकर जीतनराम मांझी को मजबूत करने का जनता से अह्वान किया।

YOU MAY ALSO LIKE : Indian-origin expat in Dubai wins a private island in Canada –https://www.khaleejtimes.com/uae/dubai/indian-origin-expat-in-dubai-wins-a-private-island-in-canada

उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी ने पहले ही घोषणा कर दिया है अगर वे जीतेंगे तो अपने वेतन भत्ता का आधा रूपए गरीबों के बीच जनकल्याण के लिए खर्च करेंगे। दिनेश निषाद वर्षों से गरीब की लड़ाई लड़ने का काम किया है आज हमने उनको मौका दिया है। आप भी मौका दें ताकि एक नया इतिहास बन सकें।

इसके बाद वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश निषाद ने कहा कि यह विधानसभा उपचुनाव एक वर्ष के लिए है। मै सभी से आग्रह करता हूँ कि आगामी 21 तारीख को नाव छाप पर बटन दबा कर मुझे जिताये।काफी वर्षो से पचबनिया समाज का एक भी विधायक नही हुआ। इसलिए मौका है और मौके का फायदा उठाये और अमीर के बेटे के बजाय गरीब का बेटा को जिताये।

ये भी पढ़ें : भाई को सगी बहन से हुआ प्यार, बना लिया पत्नी, दोनों घर से भागे और फिर.. – https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-brother-falls-in-love-with-real-sister-both-run-away-from-home-and-then-2799310.html

सभा की अध्यक्षता प्रियव्रत सादा और संचालन बेचन राम ने किया। इस मौके पर भोगी सहनी, अशोक चौहान, वीआईपी जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा, हम पार्टी जिलाध्यक्ष राम रतन ऋषिदेव, पिंकी सहनी, सत्यनारायण सहनी, रतिलाल सादा, मुन्ना जी, विनोद बंपर जी, अर्जुन सहनी, विभा शर्मा, नरेश कुमार निराला, ललिता देवी, सज्जन मुखिया, इंदु कुमारी, विक्रम शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, गणेश मुखिया, कुसुमलाल चौधरी, हरिकिशोर निषाद सहित अन्य मौजूद थे।

चलते-चलते ये भी देखें : रात दस बजे बाद जज, कलेक्टर, एसपी, मंत्री, विधायक सभी पीते शराब : मांझी