पार्टी हीत में हमेशा एक सच्चे सिपाही की तरह अडिग रहुंगा : नवनिर्वाचित अध्यक्ष
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में इन दिनों जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का संगठनात्मक चुनाव चल रहा है। पंचायत से शुरू हुआ यह चुनाव जिला स्तर पर आज सम्पन्न हुआ। आज शांतिपूर्ण माहौल में पुनः वर्तमान जिलाध्यक्ष चन्द्र देव मुखिया दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए।
जिले के रेनबो रिर्सोट में विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से आए डेलीगेटों के बीच जिला निर्वाची पर्यवेक्षक ओमप्रकाश यादव की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन की प्रक्रिया हुई।
निर्वाची पर्यवेक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड का पुरे प्रदेश सहित देश में संगठनात्मक चुनाव चल रहा है। पंचायत स्तर से शुरू हुआ यह चुनाव प्रक्रिया आज जिला में सम्पन्न हुआ।
ये भी पढ़ें : जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू कार्यक्रताओं की बैठक आयोजित
उन्होंने बताया कि आज जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक व्यक्ति चन्द्र देव मुखिया ने दो सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया निर्धारित समय तक किसी अन्य ने इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कि इस प्रकार उसे निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन की घोषणा के साथ ही समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फुल मालाओं से लाद दुबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। वही वरीय नेताओं ने उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई।
ये भी पढ़ें : सीएम ने दिये निर्देश, आम लोगों को राहत, तीन माह में करा लें सारे पेपर अप टू डेट (प्रभात खबर) https://www.prabhatkhabar.com/news/ranchi/raghubar-das-new-traffic-rules-3-months-relief-vehicle-all-papers-up-to-date-chance-jharkhand/amplite/1328965.html#referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&_tf=From%20%251%24s
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्र देव मुखिया ने कहा कि पार्टी ने जिस आस्था व विश्वास के साथ हमें फिर से जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया हम सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।
यहां बताते चलें कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महम्मदपुर निवासी चन्द्र देव मुखिया जमीनी स्तरीय जदयू के कार्यकर्ता रहें हैं। हमेशा पार्टी के प्रति वफादार कार्यकर्ता की तरह पार्टी हीत में कार्य करते रहे थे।
ये भी पढ़ें : सहरसा का लाल दिल्ली भाजपा में मचा रहा धमाल, मिला कई जिम्मेदारी
शरद यादव के द्वारा जदयू से अलग होकर लोजद पार्टी बनाए जाने के बाद उस समय के जदयू के तत्कालीन जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया के शरद यादव गुट में चले जाने के बाद पहली बार चन्द्र देव मुखिया को जिलाध्यक्ष की कमान प्रदेश ईकाई ने सौंपा था।