सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज, एनडीए-महागठबंधन में सीधी टक्कर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : बिहार में पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। आमजनों से लेकर चाय के दुकानों पर चुनाव की चर्चा तेज हो गई है।
लोग भावी प्रत्याशीयों के सम्बंध में अभी से ही अटकलें लगा रहे हैं…वर्तमान में एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में एकमात्र नाम पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव का आ रहा है। वहीं उन्होंने बकायदा अभी से ही क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp का बड़ा अपडेट! बदल गया Status लगाने का तरीका, यहां जानें सबकुछ –
वहीं महागठबंधन से कई नामों की चर्चा हो रही है जिनमे राजद नेता मिथिलेश विजय, लोजद नेता पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम सहित अन्य कई नाम सामने आ रहा है… हालांकि 23 सितंबर से उम्मीदवारों का नामंकन शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक किसी पार्टी द्वारा विधिवत रुप से उम्मीदवारों की घोषणा नही की गई।
तीन लाख तेईस हजार पांच सौ नौ मतदाताओं वाले इस विधानसभा में पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख सरसठ हजार आठ सौ उनचास है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख पचपन हजार तीन सौ छप्पन है। वही थड जेंडर मतदाताओं की संख्या मात्र नौ है। कुल तीन सौ अड़तीस बुथों पर वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : बिहार में अपराध बढ़ा, हर रोज हो रही हैं हत्याएं
प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है। चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार वो विकास के मुद्दे पर प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस बार के चुनाव में वो नए चेहरे को चुनेंगे।
वहीं विपक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए विकास एवं अपराध को मुद्दा बनाते हुए जनता के बीच जाने की बात कही है। आपको बता दें कि मधेपुरा के वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव ने गत दिनों लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट छोड़ दी थी। जिसको लेकर सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में आगामी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।