डुबने का सिलसिला अनवरत जारी अब अनुमंडल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक डुबे

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डुबने का सिलसिला जारी है। अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चे व वयस्क के डुबने से मौत हो चुकी है।

इसी क्रम में गुरुवार को बख्तियारपुर थाना अंतर्गत रायपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 2 बिंदपुर गांव स्थित चमराही चौर में दोपहर बाद अपने कई साथियों के साथ पानी में स्नान कर रहे 8 वर्षीय जेरू कुमार की मौत डूबने से घटना स्थल पर ही हो गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : विभिन्न स्थानों पर बाढ़ व बरसात के पानी में डुबने से चार मासूम की मौत

डूबने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने पानी से शव को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पर थाना की पुलिस बलों ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन किया।

घटना को लेकर ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने बताया कि गुरूवार की दोपहर बाद गांव के ही 5-6 बच्चे गांव स्थित चमराही चौर में नहा रहे थे कि उसी क्रम में मनोज सादा के 8 वर्षीय पुत्र जेरू कुमार का पांव फिसल गया जो अत्यधिक पानी में चला गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जा रहा बालक का पानी भरे गड्ढे में डुबने से मौत

उसे डूबता हुआ देख नहा रहे सभी बच्चो ने बाहर आकर शोर मचाया। शोर मचाने की खबर सुन जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचा तो जेरू कुमार का शव पानी में तैरने लगा। जिसके शव को ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकाला गया।

इधर मौत की खबर सुन मृतक की मां मीरा देवी जहां रोते-बिलखते बार-बार बेहोश हो जा रही थी वहीं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया है।