बरसात व बाढ़ के पानी में बच्चों के डुबने का सिलसिला जारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) इन दिनों सहरसा जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ व बरसात के पानी में डुबने का सिलसिला शुरू हो गया है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अदला पुल के समीप अधैड़ की डुबकर मौत बाद बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के परसबन्नी गांव में डुबकर एक बच्ची की मौत हो गई है।
घटना के संबंध में जमालनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 परसबन्नी गांव निवासी मृतिका बच्ची के पीड़ित पिता राजाराम यादव ने पुलिस को बताया कि घर से बुधवार को 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बकरी लेकर बकरी चराने के लिए निकली थी। दोपहर के करीब 2 बजे सूचना मिली कि परसबन्नी-हराहरी सड़क मार्ग पर तीन मुहां चौक के समीप सड़क किनारे शौच के लिए गयी हुई थी कि उसी क्रम में पांव फिसल जाने से वे गड्ढे में भरा पानी में डुब गई।
जहां डूबने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हल्ला सुन बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सांसे बंद हो चुकी थी। इधर मौत की खबर सुन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतिका पुत्री अपने पिता के दो पुत्री में सबसे बड़ी थी। वहीं लोजपा नेता अमरेन्द्र कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से किया है।
इस संबंध में बनमा ईटहरी ओपीध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि मृतिका नेहा कुमारी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। पोष्टमार्टम करा परिजनों को शव सौप दिया गया है।
ये भी पढ़ें :सिंगारा फल पौधा साफ करने पानी में उतरे अधैड़ की डुबने से मौत